IND VS ENG: केएल राहुल के विकेट पर विवाद (AP)
नई दिल्ली. ओवल टेस्ट (India vs England, 4th Test) की दूसरी पारी में रोहित शर्मा और केएल राहुल (KL Rahul) ने टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत दी. दोनों खिलाड़ियों ने पहले विकेट के लिए 83 रन जोड़े. हालांकि जब ये जोड़ी सेट हो गई थी तभी इसे जेम्स एंडरसन ने तोड़ दिया. जेम्स एंडरसन ने 34वें ओवर में केएल राहुल को 46 रनों के निजी स्कोर पर आउट किया. हालांकि केएल राहुल के विकेट पर विवाद पैदा हो गया. केएल राहुल विकेट के पीछे जॉनी बेयरस्टो के हाथों लपके गए, हालांकि उन्हें अंपायर ने नॉट आउट दिया था. इंग्लैंड ने रिव्यू लिया और तीसरे अंपायर ने केएल राहुल को आउट दिया. दिलचस्प बात ये है कि केएल राहुल थर्ड अंपायर के फैसले से दंग रह गए और वो सिर हिलाते हुए पैवेलियन की ओर गए.
केएल राहुल ही नहीं कमेंट्री कर रहे पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर भी इस विकेट से खुश नहीं दिखे. उन्होंने तीसरे अंपायर के फैसले पर आपत्ति जाहिर की. वहीं सोशल मीडिया पर भी कई फैंस केएल राहुल को नॉट आउट बताते नजर आए. हालांकि कुछ लोगों को लगा कि केएल राहुल आउट थे और तीसरे अंपायर ने बिल्कुल सही फैसला किया.
केएल राहुल के विकेट पर विवाद
34वें ओवर की आखिरी गेंद पर जेम्स एंडरसन ने बेहतरीन लेंग्थ हिट की और गेंद पड़कर बाहर की ओर गई. केएल राहुल ने गेंद को खेलने की कोशिश की लेकिन वो चूक गए. इसके बाद इंग्लैंड ने उनके खिलाफ तेज अपील की लेकिन अंपायर ने राहुल को नॉट आउट करार दिया. इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने तुरंत डीआरएस का सहारा लिया. तीसरे अंपायर ने स्निको मीटर की सहायता ली और उसमें दिखा कि गेंद जब बल्ले के पास से गुजरी तो स्निको मीटर की रेखाओं में हरकत हुई है. तीसरे अंपायर ने तुरंत राहुल को आउट दे दिया. लेकिन राहुल इससे खुश नहीं थे.
राहुल का मानना था कि बैट उनके पिछले पैड पर लगा है और गेंद और बल्ले का कोई संपर्क नहीं हुआ. सुनील गावस्कर भी यही कह रहे थे लेकिन तीसरा अंपायर अपना फैसला सुना चुका था.
IND VS ENG: सचिन के बाद सबसे बेस्ट ओपनर रोहित शर्मा, 11 हजार रन ठोक दिखाया दम
सोशल मीडिया पर भी फैंस केएल राहुल के विकेट को लेकर दो हिस्सों में बंट गए. कोई केएल राहुल को आउट बताता नजर आया तो किसी ने उन्हें नॉट आउट बताया. केएल राहुल ने दूसरी पारी में 46 रनों की पारी खेली और सीरीज में उन्होंने अपने 300 रन भी पूरे किये. हालांकि राहुल से ओवल टेस्ट में बड़ी पारी की उम्मीद थी.
.
Tags: Cricket news, India vs England 2021, India vs England Test Series, KL Rahul
अनोखी शादी: साइकिल पर सवार होकर दूल्हा पहुंचा दुल्हन को लेने, साथ में थे 80 बाराती
सबकी बैंड बजाने आ गया ये धांसू फोन! 50MP कैमरा और 16GB रैम के लिए बस देने होंगे 8,799 रु, धूप में रंग भी बदलता है
The kerala story को फेक बताने वाले Tovino Thomas ने रचा इतिहास, 15 करोड़ की 2018 ने कमाए 200 करोड़, OTT पर है