IND VS ENG: मोहम्मद सिराज ने हसीब हमीद का आसान कैच टपकाया, विराट कोहली ने बीच मैदान पर कही ये बात (AFP)
नई दिल्ली. ओवल टेस्ट (India vs England 4th Test) के पांचवें दिन के पहले सेशन में भारतीय टीम को दो कामयाबियां मिली. शार्दुल ठाकुर ने रॉरी बर्न्स को आउट किया वहीं डेविड मलान को विराट कोहली ने शानदार थ्रो पर रन आउट किया. हालांकि भारत को लंच से पहले तीन कामयाबियां मिल सकती थी और इंग्लैंड के टॉप 3 बल्लेबाज पैवेलियन की राह पकड़ सकते थे लेकिन मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) की एक गलती ने काम खराब कर दिया. दरअसल मोहम्मद सिराज ने रवींद्र जडेजा की गेंद पर इंग्लिश ओपनर हसीब हमीद (Haseeb Hameed) का आसान कैच टपका दिया जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जाने लगा.
हसीब हमीद जब 55 रनों पर थे तो उन्होंने जडेजा की गेंद पर आगे बढ़कर हवाई शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद मिड ऑन पर खड़े मोहम्मद सिराज की ओर गई. टीम इंडिया को लगा कि हमीद आउट हो रहे हैं लेकिन सिराज ने बेहद ही आसान कैच टपका दिया. गेंद मोहम्मद सिराज के हाथ से छिटक गई और हमीद को जीवनदान मिल गया. सिराज की खराब फील्डिंग देख गेंदबाज जडेजा और कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) बेहद निराश दिखे. फैंस भी सिराज से नाराज दिखे और सोशल मीडिया पर इस तेज गेंदबाज की जमकर खिंचाई की गई.
IND VS ENG: माइकल वॉन ने विराट कोहली को फिर ‘नीचा’ दिखाने की कोशिश की, अश्विन पर कही बड़ी बात
विराट कोहली ने कहा-ये बिल तुम्हारा है
हसीब हमीद का कैच छूटने के बाद भारत को कामयाबी जरूर मिली. विराट कोहली ने बाएं हाथ के बल्लेबाज डेविड मलान को जबर्दस्त थ्रो पर रन आउट कर दिया लेकिन हसीब हमीद क्रीज पर ही थे. हमीद के सामने विराट कोहली ने मोहम्मद सिराज को गेंदबाजी पर लगा दिया जिसके बाद कप्ताान ने तेज गेंदबाज को बड़ी दिलचस्प बात कही. विराट कोहली ने कहा, ‘ये बिल तुम्हारा ही है. शाबाश दोस्त.’ विराट कोहली यहां सिराज को कहना चाह रहे थे कि तुमने ही हमीद का कैच छोड़ा है अब इसे आउट करो.
.
Tags: Cricket news, India vs England 2021, India vs England Test Series, Mohammed siraj, Virat Kohli
वेजिटेरियन हैं? प्रोटीन के लिए डाइट में शामिल करें 6 चीजें, नॉनवेज जितने ही मिलेंगे फायदे
महंगी कोचिंग छोड़ सस्ते में कराया एडमिशन, क्रिकेट की धुन में छोड़ी पढ़ाई, अब WTC Final में बचाई भारत की लाज
PHOTOS: पंडित प्रदीप मिश्रा पर भक्तों ने बरसाए फूल, कहां है उनकी कथा, किन्हें मिलेगा अभिमंत्रित रुद्राक्ष