नई दिल्ली. इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो इस साल जबरदस्त फॉर्म में हैं. उन्होंने भारत के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट में शतक ठोका. यह इस साल उनका पांचवां और लगातार तीसरा शतक है. इससे पहले, बेयरस्टो ने न्यूजीलैंड के खिलाफ नॉटिंघम और लीड्स टेस्ट में शतक ठोका था. बेयरस्टो ने शार्दुल ठाकुर की गेंद पर चौका जड़कर अपनी सेंचुरी पूरी की. हालांकि, स्ट्राइक रेट के मामले में उनका यह शतक पिछली दो सेंचुरी से धीमा था. बेयरस्टो ने भारत के खिलाफ अपना शतक 119 गेंद में पूरा किया. उनके इस शतक के कारण एक वक्त मुश्किल में दिख रही इंग्लैंड टीम की एजबेस्टन टेस्ट में वापसी हुई. बेयरस्टो ने पहले कप्तान बेन स्टोक्स के साथ पांचवें विकेट के लिए 75 गेंद में 66 रन ठोके और फिर सैम बिलिंग्स के साथ भी 50 से अधिक रन की पार्टनरशिप की.
जॉनी बेयरस्टो ने इस पारी के दौरान शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया हुआ था. लेकिन, इंग्लैंड की पारी के 32वें ओवर में पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली से हुई उनकी तू-तू, मैं-मैं ने उन्हें और भड़काने का काम किया. इस विवाद से पहले तक बेयरस्टो ने 60 गेंद में 13 रन बनाए थे. लेकिन, इसके बाद तो बेयरस्टो के खेलने का अंदाज बिल्कुल बदल गया और उन्होंने ताबड़तोड़ शॉट्स लगाने शुरू कर दिए और अगली 21 गेंद में 37 रन ठोकते हुए अपना अर्धशतक पूरा कर दिया. यानी कोहली से झगड़े के बाद बेयरस्टो ने करीब 200 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए.
IND vs ENG: मोहम्मद शमी ने पैदा किया इंग्लिश बल्लेबाजों में असली खौफ, फिर बुमराह ने ली मौज!
The glorious summer of Jonny Bairstow
Scorecard/Clips: https://t.co/jKoipF4U01
#ENGvIND | @IGcom pic.twitter.com/Ycl8Odq8ur
— England Cricket (@englandcricket) July 3, 2022
बेयरस्टो ने ठोका लगातार तीसरा शतक
बारिश के कारण लंच पहले करना पड़ा. उस वक्त बेयरस्टो का स्कोर 112 गेंद में 91 रन था. लंच के बाद दूसरे सेशन में बेयरस्टो ने जल्दी ही अपना टेस्ट करियर का 11वां शतक पूरा किया. इस दौरान उन्होंने 14 चौके और 2 छक्के उड़ाए. इस साल बेयरस्टो शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. भारत के खिलाफ उन्होंने इस साल का अपना पांचवां शतक लगाया है. इससे पहले, उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज के सिडनी टेस्ट में शतक ठोका था. इसके बाद, वेस्टइंडीज के खिलाफ एंटीगा में शतकीय पारी खेली थी और फिर न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 शतक लगाए. बेयरस्टो इस साल टेस्ट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. वो अब तक इस साल 8 टेस्ट में 850 से अधिक रन बना चुके हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: India Vs England, Jonny Bairstow, Virat Kohli