होम /न्यूज /खेल /Ind vs Eng: कोरोना पॉजिटिव रवि शास्‍त्री बच्‍चों के लिए बने खतरा! पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कहा- परिवार भी है

Ind vs Eng: कोरोना पॉजिटिव रवि शास्‍त्री बच्‍चों के लिए बने खतरा! पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कहा- परिवार भी है

इंग्‍लैंड में परिवार के साथ भारतीय क्रिकेटर्स (pc:anushka sharma/Umesh Yaadav/ajinkya rahane instagram)

इंग्‍लैंड में परिवार के साथ भारतीय क्रिकेटर्स (pc:anushka sharma/Umesh Yaadav/ajinkya rahane instagram)

India vs England: भारत और इंग्‍लैंड (India vs England) के बीच चौथे दिन का खेल शुरू होने से पहले मुख्‍य कोच रवि शास्‍त्र ...अधिक पढ़ें

  • News18Hindi
  • Last Updated :

    नई दिल्‍ली. भारतीय कोच रवि शास्‍त्री (Ravi Shastri) इंग्‍लैंड दौरे पर परिवार के साथ गए बच्‍चों के लिए खतरा बनते दिख रहे हैं. दरअसल भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल टेस्ट के चौथे दिन का खेल शुरू होने से पहले खबर आई थी कि शास्त्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके बाद टीम के सपोर्ट स्टाफ के 3 अन्य सदस्यों को भी आइसोलेशन में भेज दिया है. इसमें बॉलिंग कोच बी अरुण, फील्डिंग कोच आर श्रीधर के अलावा टीम के फिजियोथेरेपिस्ट नितिन पटेल शामिल हैं.

    अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा उन खिलाड़ियों के परिवार और बच्‍चों को लेकर चिंता में हैं, जो इंग्‍लैंड दौरे पर साथ में गए हैं. खासकर बच्‍चों की चिंता ज्‍यादा सता रही है. दरअसल इंग्‍लैंड दौरे पर गए भारतीय खिलाड़ी, उनके परिवार और सपोर्ट स्‍टाफ सभी को वैक्‍सीन लग गई है, मगर कप्‍तान विराट कोहली, उमेश यादव, अजिंक्‍य रहाणे सहित कई क्रिकेटर्स के बच्‍चे अभी काफी छोटे हैं, जिस वजह से वो भले ही वैक्‍सीन से काफी दूर हो, मगर कोरोना के उनके करीब पहुंचने का खतरा मंडराने लगा है.

    कोरोना केस मिलना तनावपूर्ण
    आकाश चोपड़ा ने ट्वीट करके कहा कि दौरे पर जाने वाली टीम में कोरोना केस मिलना काफी तनावपूर्ण हो सकता है. यहां तक कि पूरी तरह से वैक्‍सीन लेने वाले लोगों के लिए भी. रवि शास्‍त्री भी थे, मगर फिर भी इस महामारी की चपेट में आ गए. याद रखें कि ज्‍यादातर खिलाड़ी अपने परिवार के साथ हैं. बच्‍चे भी हैं. आकाश चोपड़ा के इस ट्वीट के बाद से ही फैंस को भी दौरे पर साथ गए भारतीय खिलाड़ियों के बच्‍चों की चिंता सताने लगी है. हालांकि इसकी आशंका काफी कम है. इसके बावजूद भारतीय दल में कोरोना की एंट्री ने बच्‍चों को लेकर चिंता बढ़ा दी.

    T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का हो गया सलेक्शन! 

    IND vs ENG: इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज ने विराट कोहली को फिर मारा ताना, अश्विन को किया सपोर्ट

    शास्‍त्री सहित 4 स्‍टाफ आइसोलेट
    बीसीसीआई ने एक बयान जारी कर बताया कि टीम के हेड कोच रवि शास्त्री, बॉलिंग कोच भरत अरूण, फील्डिंग कोच आर श्रीधर और टीम के फिजियोथेरेपिस्ट नितिन पटेल को आइसोलेट किया गया है. क्योंकि बीती शाम को कोच शास्त्री की एक कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इसके बाद सभी का आरटी-पीसीआर टेस्ट कराया गया है. जब तक इसकी रिपोर्ट नहीं आ जाती है, तब तक इन चारों में से कोई भी टीम के साथ नहीं यात्रा करेगा. सभी टीम होटल में आइसोलेट रहेंगे. मेडिकल टीम की तरफ से इनकी आरटी पीसीआर रिपोर्ट के निगेटिव आने की पुष्टि के बाद ही यह टीम के साथ जुड़ सकेंगे. हालांकि टीम इंडिया के बाकी सदस्‍यों की टेस्‍ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

    Tags: Cricket news, IND vs ENG, India vs England 2021, Ravi shastri

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें