होम /न्यूज /खेल /India vs England: अश्विन ने 11वीं बार किया बेन स्टोक्स का शिकार, 600 विकेट लेने वाले 5वें भारतीय खिलाड़ी बने

India vs England: अश्विन ने 11वीं बार किया बेन स्टोक्स का शिकार, 600 विकेट लेने वाले 5वें भारतीय खिलाड़ी बने

IPL 2021: टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करने वाले अश्विन पहले आईपीएल मैच में नहीं चल पाए (PIC: PTI)

IPL 2021: टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करने वाले अश्विन पहले आईपीएल मैच में नहीं चल पाए (PIC: PTI)

India vs England: रविचंद्रन अश्विन ने 77वें टेस्ट में 400 विकेट पूरे कर लिए हैं. अश्विन ने मुथैया मुरलीधरन के बाद सबसे ...अधिक पढ़ें

    नई दिल्ली. भारत के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने मोटेरा डे-नाइट टेस्ट में रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी है. अपने 77वें टेस्ट में अश्विन ने जोफ्रा आर्चर का शिकार कर अपना 400वां विकेट पूरा किया है. अश्विन श्रीलंकाई गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन (72 टेस्ट) के बाद सबसे तेजी से यह कारनामा किया है. इसके अलावा इस मैच में अश्विन ने 11वींं बार इंग्लैंड के बल्लेबाज बेन स्टोक्स का शिकार किया.

    600 विकेट लेने वाले 5वें भारतीय गेंदबाज बने
    रविचंद्रन अश्विन अब तक 234 मैचों में 602 विकेट ले चुके हैं. उनके नाम 77 टेस्ट मैचों में 400 विकेट, 116 वनडे मैचों में 150 विकेट और 46 टी20 मैचों में 52 विकेट दर्ज है. उनसे ज्यादा विकेट अनिल कुंबले (956), हरभजन सिंह (711), कपिल देव (687) और जहीन खान (610) ने लिए हैं. हालांकि इन सब में अश्विन का स्ट्राइक रेट का सबसे बेहतर है.

    स्टोक्स को सबसे ज्यादा 11 बार आउट किया है अश्विन ने
    अश्विन ने ओवरऑल टेस्ट में जिन बाएं हाथ के बल्लेबाजों को सबसे ज्यादा बार आउट किया है, उनमें स्टोक्स सबसे ऊपर हैं. इसके अलावा अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को 10 बार और इंग्लैंड के एलेस्टेयर कुक को 9 बार आउट किया है.

    कुल विकेट में से 51 फीसदी विकेट बाएं हाथ के बल्लेबाजों के
    अश्विन का यह 77वां टेस्ट मैच है. वे अब तक 400 विकेट ले चुके हैं. इनमें 200 से ज्यादा विकेट बाएं हाथ के बल्लेबाजों के हैं. श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन (Muttiah Murlitharan) बाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ 191 विकेट लेकर दूसरे नंबर पर हैं. हालांकि यह उनके कुल विकेट का सिर्फ 24 फीसदी ही है. मुरलीधरन ने टेस्ट में सबसे ज्यादा 800 विकेट लिए हैं. इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने 190 जबकि ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्ग्रा (Glenn Mcgrath), शेन वॉर्न (Shane Warne) ने 172-172 बार बाएं हाथ के बल्लेबाजों को आउट किया है.

    कुंबले-हरभजन को पछाड़ा
    अश्विन भारत के लिए 400 टेस्ट विकेट लेने वाले वाले चौथे गेंदबाज हैं. उनसे पहले कपिल देव, अनिल कुंबले और हरभजन सिंह ये कारनामा कर चुके हैं. लेकिन अश्विन ने सबसे तेजी से इस आंकड़े को छुआ है. अनिल कुंबले को 400 विकेट के लिए 85 टेस्ट मैच लग गए थे, वहीं हरभजन सिंह ने ये आंकड़ा 96 टेस्ट मैच में छुआ था.

    Tags: Ben stokes, Cricket news, India Vs England, Ravichandra Ashwin

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें