IND vs ENG: चेतेश्वर पुजारा द ओवल टेस्ट के दौरान बल्लेबाजी करते समय चोटिल हो गए थे (AP)
नई दिल्ली. इंग्लैंड के खिलाफ द ओवल में शानदार बल्लेबाजी करके भारतीय पारी को संभालने वाले बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को लेकर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने बड़ा बयान दिया है. वॉन का कहना है कि पुजारा उन्हें पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ( Inzamam-Ul-Haq) की याद दिलाते हैं. उन्होंने इसके पीछे का कारण भी बताया. पुजारा ने चौथे टेस्ट के तीसरे दिन 61 रन की पारी खेली थी.
रोहित शर्मा के साथ साझेदारी निभाते हुए पुजारा रन लेते समय चोटिल भी हो गए थे. इसके बाद फिजियो ने मैदान पर उनकी जांच की. इस मामले पर वॉन ने कहा कि पुजारा को देखकर इंजमाम उल हक की याद आ गई.
चोट के बाद शायद ही फील्डिंग करें पुजारा
बीबीसी टेस्ट मैच स्पेशल में वॉन ने कहा कि मैं पुजारा को यॉर्कशर के दिनों से जानता हूं. वो थोड़ा बहुत मेरी तरह हैं. मुझे नहीं लगता है, वो इस चोट के बाद फील्डिंग करना चाहेंगे. टखने में लगी चोट के कारण अगर उन्हें कुछ समय के लिए मैदान से भी बाहर रहना पड़े तो वो ऐसा करेंगे. ऐसा कई खिलाड़ी करते हैं. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक भी ऐसे ही खिलाड़ी थे, जिसका नाम इस समय मेरे दिमाग में चल रहा है.
Ind vs Eng: रोहित शर्मा का 3 साल पुराना ट्वीट वायरल, भविष्य को लेकर कही थी बात
पुजारा, रोहित शर्मा की शानदार बल्लेबाजी के दम पर भारत ने दूसरी पारी में 3 विकेट पर 270 रन बना लिए हैं. भारत की पहली पारी 191 रन पर ही सिमट गई थी, जिसके बाद इंग्लैंड ने 290 रन बना लिए. इसके बाद भारत ने तीसरे दिन शानदार बल्लेबाजी करके मैच में वापसी कर ली है. रोहित ने 127 रन बनाए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Cheteshwar Pujara, Cricket news, England vs India, Inzamam ul haq, Michael vaughan
रवींद्र जडेजा की गेंदबाजी पर नहीं था भरोसा, फाइनल में धोनी के खिलाफ उतरे और तोड़ दिया माही का सपना
Samantha ने किया Naga Chaitanya के तलाक की वजह का खुलासा, बोली- मैं खुद को दोषी मानने, या मारने की...
Begusarai News: बेगूसराय में पहली बार राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव का आयोजन, 5 राज्यों के 200 कलाकारों का लगा जमावड़ा