होम /न्यूज /खेल /IND vs ENG: पूर्व विकेटकीपर ने बताया, अश्विन का मुकाबला जडेजा से नहीं, बल्कि इस ऑलराउंडर से है

IND vs ENG: पूर्व विकेटकीपर ने बताया, अश्विन का मुकाबला जडेजा से नहीं, बल्कि इस ऑलराउंडर से है

Ind vs Eng: इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में आर अश्विन को प्लेइंग-11 में शामिल नहीं किया गया था. उनकी जगह रवींद्र जडेजा खेले थे. (PTI/AP)

Ind vs Eng: इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में आर अश्विन को प्लेइंग-11 में शामिल नहीं किया गया था. उनकी जगह रवींद्र जडेजा खेले थे. (PTI/AP)

India vs England: पूर्व भारतीय विकेटकीपर दीप दासगुप्ता (Deep Dasgupta) का मानना है कि इस वक्त प्लेइंग-11 में जगह बनाने ...अधिक पढ़ें

    नई दिल्ली. भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने इंग्लैंड के खिलाफ नॉटिंघम में हुए पहले टेस्ट में (IND vs ENG Nottingham Test) जब प्लेइंग-11 का ऐलान किया था, तो उसमें ऑफ स्पिनर रविचंद्नन अश्विन (R Ashwin) का नाम नहीं था. इससे दिग्गज खिलाड़ियों को भी काफी हैरानी हुई थी. क्योंकि अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के साथ हाल ही में काउंटी चैम्पियनशिप में सरे की तरफ से खेलते हुए अच्छी गेंदबाजी की थी और एक मैच में 7 विकेट झटके थे. इसके बाद भी उन्हें टीम में जगह नहीं मिली. उनके स्थान पर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को टीम में शामिल किया गया.

    पहला टेस्ट बारिश की वजह से ड्रॉ हो गया. इसके बाद फैंस और खेल के जानकार भी यही सोच रहे हैं कि क्या आगे आने वाले मुकाबलों में अश्विन को जडेजा पर तरजीह मिलेगी. जडेजा ने पहले टेस्ट में सिर्फ 3 ओवर गेंदबाजी की थी. हालांकि, वो अर्धशतक बनाने में सफल रहे थे. जडेजा के अच्छे प्रदर्शन के बाद यह सवाल उठ रहा है कि अब अश्विन को सीरीज में मौका मिलेगा भी या नहीं. पूर्व भारतीय विकेटकीपर दीप दासगुप्ता (Deep Dasgupta) का मानना है कि इस वक्त प्लेइंग-11 में अश्विन का मुकाबला जडेजा से नहीं, बल्कि मैच में 4 विकेट लेने वाले आलराउंडर शार्दुल ठाकुर से है.

    असली मुकाबला अश्विन और शार्दुल के बीच: दासगुप्ता
    दासगुप्ता ने बीबीसी के टेस्ट मैच स्पेशल पॉडकास्ट पर कहा कि बहुत से लोग यह सवाल पूछ रहे हैं और यह बात कर रहे हैं कि रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन के बीच प्रतिस्पर्धा कैसे है?. लेकिन व्यक्तिगत रूप से भी मुझे लगता है कि मुकाबला जडेजा और अश्विन के बीच नहीं है, बल्कि टीम में जगह बनाने की असली लड़ाई शार्दुल और अश्विन के बीच है. हालांकि, यह रणनीतिक फैसला है, जो भारतीय टीम मैनेजमेंट को लेना है.

    IND VS ENG: विराट कोहली पूरी सीरीज में अश्विन को नहीं देंगे मौका? ये क्या बोल गए भारतीय कप्तान!

    ‘दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया में बदलाव नहीं होगा’
    उन्होंने जडेजा को लेकर कहा कि उनकी असली टक्कर हनुमा विहारी से है. टीम मैनेजमेंट को अब यह तय करना है कि वो इन दोनों में से किसे नंबर-6 पर खिलाना चाहती है. तमाम बातों के बीच, दासगुप्ता ने दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया के प्लेइंग-11 में बदलाव से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि 12 अगस्त से लॉर्ड्स में दूसरा टेस्ट शुरू होगा और इसमें भी भारतीय टीम पुराने कॉम्बिनेशन के साथ ही उतरेगी.

    इस पूर्व विकेटकीपर ने आगे कहा कि अगर दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया में बदलाव होगा, तो मेरे लिए यह यकीनन हैरान करने वाली बात होगी.

    Tags: Cricket news, Ind vs eng 2021, Ravichandra Ashwin, Ravindra jadeja, Shardul thakur

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें