IND vs ENG T20 Final Score: भारत ने साउथ अफ्रीका में लहराया तिरंगा, अंग्रेजों को हराकर बना वर्ल्‍ड चैंपियन

Women's U19 T20 World Cup Final: साउथ अफ्रीका में खेले गए महिला अंडर-19 विश्‍व के फाइनल में शेफाली वर्मा एंड कंपनी ने इंग्‍लैंड को हराकर पहला खिताब अपने नाम कर लिया है. सस्‍ते में दो विकेट गंवाने के बाद सौम्‍या और त्रिशा ने भारत को जीत की दहलीज पर पहुंचाया. 14वें ओवर में भारत ने खिताब पर कब्‍जा कर लिया. टीम इंडिया को जीत के लिए 69 रनों का छोटा लक्ष्‍य मिला है. पहली बार आईसीसी ने महिलाओं का अंडर-19 विश्‍व कप आयोजत कराया है. भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था.

नई दिल्ली. शेफाली वर्मा की कप्‍तानी वाली भारतीय भारतीय महिला अंडर-19 टीम ने साउथ अफ्रीका की (ICC Women’s U29 World Cup Final) धरती पर इतिहास रच दिया है. इंग्‍लैंड की टीम को 7 विकेट से हराकर भारत ने महिला अंडर-19 विश्‍व कप 2023 का खिताब अपने नाम कर लिया है. यह पहला मौका था जब आईसीसी की तरफ से महिलाओं का अंडर-19 विश्‍व कप आयोजित किया गया था. भारत की लड़कियों ने अंग्रेजों को रौंदकर यह जीत दर्ज की.

अधिक पढ़ें ...
29 Jan 2023 19:44 (IST)

भारत बनाम इंग्‍लैंड अंडर-19 : साउथ अफ्रीका में लहराया तिरंगा, अंग्रेजों को मात देकर भारत ने नाम किया महिला अंडर-19 वर्ल्‍ड कप का खिताब

IND U19 vs ENG U19 :  शेफाली वर्मा की टीम ने साउथ अफ्रीका में तिरंगा लहराकर इतिहास रच दिया है. इंग्‍लैंड पर सात विकेट से जीत दर्ज कर भारत ने पहला महिला अंडर-19 विश्‍व कप का खिताब अपने नाम कर लिया है. पहले बैटिंग करते हुए इंग्‍लैंड की टीम 68 रनों पर ऑलआउट हो गई. लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 14वें ओवर में ही यह मैच जीत लिया.

29 Jan 2023 19:34 (IST)

भारत बनाम इंग्‍लैंड, अंडर-19 : भारत को लगा तीसरा झटका, त्रिशा 24 रन बनाकर आउट

IND U19 vs ENG U19 : मैच के साथ-साथ खिताब जीतने से महज तीन रन पहले भारत को तीसरा झटका लगा. त्रिशा 29 गेंदों का सामना करने के बाद 24 रन बनाकर आउट हुई. एलेक्‍स स्‍टोनहाउस ने उन्‍हें क्‍लीन बोल्‍ड कर दिया.

29 Jan 2023 19:30 (IST)

भारत बनाम इंग्‍लैंड अंडर-19 : विश्‍व कप अपने नाम करने से 9 रन दूर भारत

IND U19 vs ENG U19 : शेफाली वर्मा की टीम जीत की दहलीज पर है. भारत को मैच के साथ-साथ अंडर-19 विश्‍व कप खिताब अपने नाम करने के लिए अब महज 9 रन की दरकार है. मैदान पर सौम्‍या और त्रिशा शानदार बैटिंग कर रही हैं. दो विकेट सस्‍ते में गंवाने के बाद भारतीय अंडर-19 महिला टीम ने कोई गलती नहीं की. 12 ओवरों के बाद भारत का स्‍कोर 60/2 है.

29 Jan 2023 19:22 (IST)

भारत बनाम इंग्‍लैंड, अंडर-19 : सौम्‍या-त्रिशा ने संभाली पारी, जीत की दहलीज पर भारत

IND U19 vs ENG U19 : भारतीय महिला अंडर-19 टीम ने पहले 10 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर 48 रन बना लिए हैं. भारत को जीत के लिए 60 गेंदों पर 21 रन की दरकार है. इस वक्‍त सौम्‍य तिवारी 26 गेंदों का सामना करने के बाद 20 रन बनाकर खेल रही है. त्रिशा ने भी 17 गेंदों पर 8 रन बना लिए हैं.

29 Jan 2023 19:17 (IST)

भारत बनाम इंग्‍लैंड, अंडर-19 : जीत से 36 रन दूर भारतीय टीम

IND U19 vs ENG U19 : दो विकेट गंवाने के बाद भारतीय महिला टीम अब संभलती हुई नजर आ रही है. टीम इंडिया जीत से महज 36 रन दूर है. सौम्‍या तिवारी और गोंगडी त्रिशा संभलकर खेल रही हैं. भारत को 69 रनों का छोटा लक्ष्‍य जीत के लिए मिला है.

29 Jan 2023 19:11 (IST)

भारत बनाम इंग्‍लैंड, अंडर-19 : भारत को लगा दूसरा झटका, श्‍वेता शेखावत भी आउट, स्‍कोर- 22/2

IND U19 vs ENG U19 : भारत की टीम ने अपना दूसरा विकेट गंवा दिया है. श्‍वेता शेखावत छह गेंदों का सामना करने के बाद महज पांच रन के निजी स्‍कोर पर आउट हुई. चौथे ओवर की चौथी गेंद पर ग्रेस स्क्रिवेंस ने उन्‍हें हान बेकर ने हाथों कैच आउट करवाया. भारत का स्‍कोर चार ओवरों के बाद दो विकेट के नुकसान पर 22 रन है.

29 Jan 2023 19:04 (IST)

भारत बनाम इंग्‍लैंड: आसान लक्ष्‍य के सामने शेफाली वर्मा सस्‍ते में आउट

IND U19 vs ENG U19: भारत की टीम को महिला अंडर-19 विश्‍व कप जीतने के लिए 69 रनों का आसान लक्ष्‍य मिला है लेकिन इसके बावजूद कप्‍तान शेफाली वर्मा 15 रन के निजी स्‍कोर पर कैच आउट हो गई है. एक छक्‍का और एक चौका लगाने के बाद कप्‍तान हान बेकर की गेंद पर कैच आउट हो गई.

29 Jan 2023 18:46 (IST)

भारत बनाम इंग्‍लैंड, अंडर-19 : भारतीय बॉलर्स के कमाल से चित हुई इंग्लिश टीम, 68 रन पर ऑलआउट

IND U19 vs ENG U19 : भारतीय गेंदबाजों के करिश्‍माई प्रदर्शन से इंग्‍लैंड की टीम साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे महिला अंडर-19 विश्‍व कप के फाइनल मुकाबले में 68 रन पर ऑलआउट हो गई है. भारत को जीत के लिए 69 रनों का आसान लक्ष्‍य मिला है. पारशवी चोपड़ा, अर्चना दास और टिटस सधू ने दो-दो विकेट निकाले. शेफाली वर्मा की कप्‍तानी वाली टीम को अब कोई गलती करने से बचना होगा. उनके पास मौका है पहला अंडर-19 महिला विश्‍व कप जीतने का.

29 Jan 2023 18:40 (IST)

भारत बनाम इंग्‍लैंड, अंडर-19 : अंग्रेजों ने गंवाया 9वां विकेट, स्‍कोर- 68/9

IND U19 vs ENG U19 : भारतीय महिला अंडर-19 टीम का शानदार प्रदर्शन फाइनल मुकाबले में भी जारी है. शेफाली वर्मा की टीम को 9वां विकेट मिल गया है. 17वें ओवर की चौथी गेंद पर मन्‍नत कश्‍यप ने विकेट दिलवाया. कवर्स की दिशा में सोनम यादव ने एलेक्‍सा स्‍टोनहाउस का कैच लपक लिया. वो 25 गेंदों का सामना करने के बाद 11 रन बनाकर आउट हुई. 17 ओवरों के बाद इंग्‍लैंड का स्‍कोर नौ विकेट के नुकसान पर 68 रन है.

29 Jan 2023 18:39 (IST)

भारत बनाम इंग्‍लैंड, अंडर-19 : अंग्रेजों ने गंवाया 9वां विकेट, स्‍कोर-

IND U19 vs ENG U19 : भारतीय महिला अंडर-19 टीम का शानदार प्रदर्शन फाइनल मुकाबले में भी जारी है. शेफाली वर्मा की टीम को 9वां विकेट मिल गया है. 17वें ओवर की चौथी गेंद पर मन्‍नत कश्‍यप ने विकेट दिलवाया. कवर्स की दिशा में सोनम यादव ने एलेक्‍सा स्‍टोनहाउस का कैच लपक लिया. वो 25 गेंदों का सामना करने के बाद 11 रन बनाकर आउट हुई. 17 ओवरों के बाद इंग्‍लैंड का स्‍कोर नौ विकेट के नुकसान पर 68 रन है.

29 Jan 2023 18:30 (IST)

भारत बनाम इंग्‍लैंड अंडर-19 : सस्‍ते में आउट हुए दो और इंग्लिश बैटर, ऑलराउट होने के कागार पर अंग्रेज

इंग्‍लैंड की टीम इस वक्‍त ऑल आउट होने के कगार पर है. दो और बैटर सस्‍ते में आउट हो गए हैं. 14वें ओवर में सोम्‍या तिवारी ने भारत को 7वीं सफलता दिलाई. महज 4 रन के निजी स्‍कोर पर जोसी ग्रोव्‍स रन आउट हो गई. विकेटों के पतन का सिलसिला यहीं खत्‍म नहीं हुआ. इसके बाद अगले ही ओवर में नई बैटर हाना बेकर स्‍टंप आउट हुई. शेफाली वर्मा को यह विकेट मिला.

29 Jan 2023 18:18 (IST)

भारत बनाम इंग्‍लैंड अंडर-19 : पारशवी चोपड़ा ने दिलाया छठा विकेट

महिला अंडर-19 विश्‍व कप के फाइनल में टीम इंडिया बेहद मजबूत स्थिति में नजर आ रही है. स्पिनर पारशवी चोपड़ा ने भारत को छठी सफलता दिलाई. 12वें ओवर की पहली गेंद पर परशवी ने इंग्लिश बैटर रायना मैकडोनल्ड को अर्चना देवी के हाथों कैच आउट करवाया. वो 24 गेंदों का सामना करने के बाद 19 रन बनाकर आउट हुई. 12 ओवरों के बाद इंग्‍लैंड का स्‍कोर 6 विकेट के नुकसान पर 46 रन है.

29 Jan 2023 18:04 (IST)

10 ओवर में इंग्लैंड की आधी टीम लौटी पवेलियन

टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 50 रन के भीतर ही पांचवा झटका दे दिया है. पार्शवी चोपड़ा ने पांचवे बैटर को पवेलियन का रास्ता दिखाया. इंग्लैंड का स्कोर 10 ओवर के बाद 39/4 है.

29 Jan 2023 17:52 (IST)

इंग्लैंड को 30 के अंदर चौथा झटका

भारतीय टीम ने इंग्लैंड को चौथा झटका दे दिया है. अभी तक इंग्लैंड के तीन बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके हैं. 7 ओवर का बाद इंग्लैंड का स्कोर 23/4 है.

29 Jan 2023 17:41 (IST)

अर्चना देवी ने ढाया कहर

भारत की तरफ से अर्चना देवी ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई है. पहले कप्तान को 4 रन पर चलता किया. उसके बाद फियोना होलेंड के रूप में इंग्लैंड को तीसरा झटका दे दिया.

29 Jan 2023 17:38 (IST)

भारतीय गेंदबाज शुरू से हुए हावी

टीम इंडिया ने फाइनल मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. भारतीय गेंदबाज इंग्लैंड पर शुरू से ही हावी हो चुके हैं. 16 रन पर इंग्लैंड ने अपने तीन बल्लेबाजों को खो दिया है.

अधिक पढ़ें

पहले गेंदबाजी करते हुए भारतीय महिला टीम ने इंग्‍लैंड को 68 रन पर ऑलआउट कर दिया. लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी भारत की टीम ने 36 गेंद बाकी रहते ही यह मुकाबला अपने नाम कर लिया. सौम्‍या तिवारी और त्रिशा ने 24-24 रनों का योगदान दिया. गेंदबाजी के दौरान पार्शवी चोपड़ा, अर्चना दास और टिटस सधू ने दो-दो विकेट मिले.

Q. आईसीसी महिला अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल कब है?
Ans. आईसीसी महिला अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल रविवार, 29 जनवरी को है.

Q. आईसीसी महिला अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल किन टीमों के बीच होना है?
Ans. महिला अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल भारतीय अंडर-19 महिला टीम और इंग्लैंड की अंडर-19 टीम के बीच होना है.

Q. महिला अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल कहां खेला जाएगा?
Ans. महिला अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल दक्षिण अफ्रीका के Potchefstroom शहर में खेला जाएगा.

Q. महिला अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल कितने बजे से खेला जाएगा?
Ans. भारत और इंग्लैंड के बीच महिला अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल शाम 5.20 (भारतीय समय) से खेला जाएगा.

Q. महिला अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल का लाइव टेलिकास्ट किस टीवी चैनल पर आएगा?
Ans. महिला अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल का लाइव टेलिकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports Network) पर आएगा.

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें