टेस्ट क्रिकेट में ये भारत का 9वां सबसे कम स्कोर है. बता दें पिछले ही साल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया एडिलेड में महज 36 रनों पर सिमट गई थी. हालांकि इसके बाद टीम इंडिया ने जबर्दस्त वापसी करते हुए सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी. (AFP)
नई दिल्ली. इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में हो रहे दूसरे टेस्ट (IND vs ENG 2nd Lords Test) में भी अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) और चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) फ्लॉप रहे. पुजारा 9 और रहाणे सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हुए. इसी वजह से अच्छी शुरुआत मिलने के बावजूद टीम इंडिया पहली पारी में 364 रन ही बना सकी. पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) भी दोनों दिग्गजों के प्रदर्शन से खुश नहीं हैं. उन्होंने कहा कि पुजारा और रहाणे पर कहीं न कहीं टीम में जगह बरकरार रखने का दबाव है. इसी वजह से वो बार-बार एक ही गलती दोहरा रहे हैं.
पुजारा को जहां जेम्स एंडरसन ने पहले दिन आउट किया था. वहीं, रहाणे को इस इंग्लिश गेंदबाज ने दूसरे दिन की अपनी पहली गेंद पर पवेलियन लौटाया था.
लक्ष्मण ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से बातचीत में कहा कि बल्लेबाजी में तकनीकी खामी के अलावा रन बनाने की छटपटाहट रहाणे में साफ नजर आ रही है. नॉटिंघम टेस्ट की पहली पारी में भी रहाणे रन बनाने के लिए बहुत परेशान नजर आ रहे थे. वो जब तक क्रीज पर रहे तब तक रन बनाने की बैचेनी उनमें साफ नजर आई. आखिरकार वो रन आउट हो गए. आज भी उनका फुटवर्क बहुत अच्छा नहीं था. जब भी आप अनिर्णय की स्थिति में होते हैं. आप गेंद पर ध्यान केंद्रित करने के बजाय नतीजे को देखने की कोशिश कर रहे होते हैं, तो आप हमेशा गेंद तक पहुंचने की कोशिश करते हैं.
रहाणे में रन बनाने की छटपटाहट दिख रही: लक्ष्मण
पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने आगे कहा कि रहाणे और पुजारा दोनों निराश होंगे कि वे एक ही गलती दोहरा रहे हैं. बीते 8-10 महीने में वो इसी गलती के कारण आउट हो रहे हैं. हमने ऑस्ट्रेलिया में रहाणे को इसी तरह से आउट होते देखा है. आज अगर आप रिप्ले को करीब से देखेंगे, तो आपको एहसास होगा कि वह गेंद को खेलने में लेट हो गए थे. उनका बायां पैर अभी भी हवा में था. शरीर का वजन ठीक से ट्रांसफर नहीं हुआ. यही वजह रही कि वो बाहरी जाती गेंद पर बल्ला लगा बैठे और आउट हो गए.
Ind vs Eng: विराट कोहली आखिर कब सुधारेंगे अपनी कमी? एमएस धोनी से कुछ तो सीखते
‘रहाणे-पुजारा पर है दबाव’
लक्ष्मण को इन दोनों बल्लेबाजों पर दबाव की चिंता सता रही है. उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि पुजारा और रहाणे यह नहीं सोच रहे होंगे कि बाहर उन्हें लेकर क्या बातें हो रही हैं. स्थापित खिलाड़ियों पर हमेशा अधिक दबाव होता है, क्योंकि युवा आपकी जगह लेने के लिए इंतजार कर रहे हैं. हर कम स्कोर के साथ यह दबाव और बढ़ता जाता है और इन दोनों के साथ भी ऐसा हो रहा है.
भारत ने दूसरे दिन 88 रन पर 7 विकेट गंवाए
इस बीच, इंग्लैंड ने लॉर्ड्स टेस्ट के दूसरे दिन दो विकेट जल्दी खोने के बाद अच्छी वापसी की. दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर इंग्लैंड ने 3 विकेट के नुकसान पर 119 रन बना लिए हैं. कप्तान जो रूट(48) और जॉनी बेयरस्टो (6) रन पर खेल रहे हैं. इससे पहले, भारत ने दूसरे दिन आखिरी 7 विकेट सिर्फ 88 रन के भीतर ही गंवा दिए. भारत के लिए केएल राहुल ने सबसे ज्यादा 129 रन बनाए. जेम्स एंडरसन ने 31वीं बार टेस्ट में 5 विकेट लिए.
.
Tags: Ajinkya Rahane, Cheteshwar Pujara, Cricket news, Ind vs eng 2021, India vs England 2nd Test, Vvs laxman