IND VS ENG: मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव के बीच हुई लड़ाई (साभार-कुलदीप यादव-सिराज इंस्टाग्राम)
नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ऐतिहासिक जीत हासिल करने के बाद अब टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में टेस्ट मैच खेल रही है. इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने पहली पारी में शानदार प्रदर्शन किया और कप्तान जो रूट ने दोहरा शतक लगाया. भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा लेकिन इस बीच टीम के ड्रेसिंग रूम से एक बेहद ही चौंकाने वाली खबर सामने आई है. खबर है कि चेन्नई टेस्ट के पहले दिन भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव (Mohammed Siraj-Kuldeep Yadav Fight) आपस में भिड़ गए. मोहम्मद सिराज ने तो कुलदीप यादव की गर्दन तक पकड़ ली. ये दावा हम नहीं बल्कि एक वीडियो कर रहा है जिसमें सिराज को कुलदीप यादव की गर्दन पकड़ते हुए देखा जा सकता है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद भारतीय खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम की ओर आ रहे होते हैं. कुलदीप यादव भी ड्रेसिंग रूम तक पहुंचते हैं लेकिन उसके बाहर ही मोहम्मद सिराज उनकी गर्दन पकड़ लेते हैं. मोहम्मद सिराज ने ऐसा क्यों किया? क्या दोनों के बीच लड़ाई हुई? इसकी कोई पुख्ता जानकारी नहीं है लेकिन वीडियो से अंदाजा लगाया जा सकता है कि दोनों के बीच कुछ तो गड़बड़ चल रही थी.
What did siraj do here to kuldeep?👀👀#INDvsENG pic.twitter.com/pmWzVXAwt9
— Aniket Roy (@AniketR25368385) February 5, 2021
मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव नहीं हैं चेन्नई टेस्ट का हिस्सा
बता दें मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव दोनों को चेन्नई टेस्ट में मौका नहीं मिला है. कुलदीप यादव पर शाहबाज नदीम को तरजीह दी गई और सिराज की जगह इशांत शर्मा को मौका मिला. सिराज ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 13 विकेट लिये थे और कुलदीप को तो दो सालों से टेस्ट मैच खेलने का मौका ही नहीं दिया गया है. अब इन दोनों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसके मुताबिक दोनों के बीच झगड़ा हुआ था. अगर इस वीडियो में झगड़े की बात सच है तो फिर कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज दोनों पर कार्रवाई हो सकती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Cricket news, India Vs England, Kuldeep Yadav