भारत ने अपनी सबसे बड़ी छह जीत में से पांच जीत विराट कोहली की अगुवाई में दर्ज की हैं. कोहली की अगुवाई में भारत ने रांची टेस्ट (2015) में दक्षिण अफ्रीका 337 रन, इंदौर टेस्ट (2016) में न्यूजीलैंड को 321, नार्थ साउंड टेस्ट (2019) में वेस्टइंडीज को 318 रन से हराया था. इसके अलावा गॉल में 2017 में श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम ने 204 रनों से जीत दर्ज की थी. PC-AP)
लंदन. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन (Nasser Hussain) का मानना है कि विराट कोहली (Virat Kohli) ने भारत की वर्तमान टीम में कभी हार न मानने का जज्बा भर दिया है और वह मैदान के अंदर या बाहर विपरीत परिस्थितियों से परेशान नहीं होती है. कप्तान कोहली और कुछ प्रमुख खिलाड़ियों के चोटिल होने के बावजूद भारत की अनुभवहीन टीम ने अजिंक्य रहाणे की अगुआई में अपनी दृढ़ता और संकल्प का शानदार नमूना पेश करके ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछड़ने के बाद वापसी कर चार मैचों की सीरीज 2-1 से जीती.
हुसैन ने इंग्लैंड को पांच फरवरी से चेन्नई में शुरू होने वाली चार टेस्ट मैचों की सीरीज में कड़ी चुनौती के लिए तैयार रहने को कहा है. उन्होंने ‘स्काई स्पोर्ट्स’ से कहा कि कोई भी टीम जो ऑस्ट्रेलिया में 36 रन पर आउट होने के कारण 0-1 से पिछड़ गई हो, जिसके कप्तान अवकाश पर चले गए हो, जिसका गेंदबाजी आक्रमण पंगु बन गया हो और तब भी वह मैदान के अंदर और बाहर खास जज्बा दिखाकर वापसी करती है तो आप उसे दबाव में नहीं ला सकते हो.
कोई गलती न करें इंग्लैंड
हुसैन ने कहा कि भारत अब सख्त टीम बन गई है और मुझे लगता है कि यह चीज कोहली ने उसमें भरी. कोई गलती न करें, वे स्वदेश में बेहद मजबूत टीम है. श्रीलंका पर 2-0 की जीत से इंग्लैंड की टीम उत्साह से भरी है, लेकिन हुसैन ने कहा कि मेहमान टीम को पहले टेस्ट के लिए अपनी सर्वश्रेष्ठ एकादश का चयन करना चाहिए. हुसैन ने इससे पहले जॉनी बेयरस्टो को शुरुआती दो टेस्ट मैचों के लिए नहीं चुनने पर कड़ी आपत्ति दर्ज की थी.
यह भी पढ़ें :
दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में देवदत्त पडिक्कल का कमाल, 11 रन बनाकर भी नाम किया खास रिकॉर्ड
IND VS ENG: 2 टेस्ट मैचों में 22 विकेट लेने वाले गेंदबाजों से सावधान रहे टीम इंडिया, अकेले जिता सकते हैं मैच
हुसैन ने कहा कि यह बहुत अच्छा संकेत है कि उन्होंने आगे की मुश्किल चुनौती से पहले यह सीरीज जीती. एशेज, भारत के खिलाफ स्वदेश और विदेश, न्यूजीलैंड में सीरीज आसान नहीं होती, लेकिन वह आत्मविश्वास और जीत की लय के साथ भारत के खिलाफ सीरीज खेलने जा रहा है. उन्होंने कहा कि मैं भारत में पैदा हुआ और मैंने हमेशा भारत बनाम इंग्लैंड को सर्वश्रेष्ठ सीरीज में से एक माना. मैं बस इतना ही कहूंगा कि अपने सर्वश्रेष्ठ 13 से 15 खिलाड़ियों के साथ चेन्नई में उतरें.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Cricket news, India Vs England, India vs England Test Series, Virat Kohli