ऋषभ पंत ने वीरेंद्र सहवाग को कहा शुक्रिया (फोटो-एपी-न्यूज 18)
नई दिल्ली. इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद में चल रहे चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने अपनी शतकीय पारी से सभी का दिल जीत लिया. अपनी शतकीय पारी के दौरान पंत ने कुछ ऐसे लाजवाब शॉट खेले जिसे देख फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट्स दंग रह गए. खासतौर पर पंत ने एंडरसन की गेंद पर रिवर्स स्कूप और फिर रूट की गेंद पर छक्का लगाकर शतक पूरा किया. इस शॉट को खेलने पर पंत को वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) से जमकर तारीफ मिली. अब टीम इंडिया के इस क्रिकेटर ने सहवाग को उसके लिए शुक्रिया अदा किया है.
सहवाग ने पंत की बल्लेबाजी देख उनके लिए ट्वीट किया, ‘अरे दादा मजौ आगौ. पंत का एंडरसन पर रिवर्स स्वीप और छक्के से शतक के बाद मेरा रिएक्शन.’ सहवाग की तारीफ पाकर पंत बेहद खुश हुए और उन्होंने इस दिग्गज क्रिकेटर का शुक्रिया अदा किया.
पंत ने सहवाग को कहा-आपसे ही सीख रहा हूं
ऋषभ पंत ने वीरेंद्र सहवाग को जवाब दिया, ‘आपको ही फॉलो कर रहा हूं वीरू पाजी. बेस्ट खिलाड़ी से सीख रहा हूं.’ बता दें पंत की तरह वीरेंद्र सहवाग ने भी कई बार शतक, दोहरा शतक और यहां तक कि तिहरा शतक भी छक्का लगाकर पूरा किया है.
ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ 101 रन बनाए और उनकी इस पारी के दम पर उन्होंने 7 विकेट पर 294 रन बनाए. भारत अब इंग्लैंड से 89 रन आगे है जबकि एक समय उसने 6 विकेट 146 रन पर गंवा दिये थे. पंत ने अपनी पारी में 2 छक्के और 13 चौक लगाए. उनके साथ वॉशिंगटन सुंदर ने 117 गेंदों में नाबाद 60 रन बनाए.
पंत की बल्लेबाजी के फैन हुए सौरव गांगुली, कहा- सभी फॉर्मेट में बनेंगे महान खिलाड़ी
सहवाग ने भी दिखाया जलवा
वैसे अहमदाबाद में एक ओर जहां पंत ने शतकीय पारी खेली वहीं दूसरी ओर सहवाग ने भी रायपुर में चल रही रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में बांग्लादेश के खिलाफ अपनी तूफानी बल्लेबाजी दिखाई. सहवाग ने महज 35 गेंदों पर नाबाद 80 रन ठोक इंडिया लीजेंड्स को 10 विकेट से जीत दिलाई.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Cricket news, India Vs England, Rishabh Pant, Virender sehwag
15 में घर से भागी, बिन ब्याही हुई प्रेग्नेंट, फिर आनन-फानन इनसे रचाई शादी, ऐसी रही भोजपुरी एक्ट्रेस की लाइफ
63 साल के दूल्हे ने जब बेटी की उम्र वाली 23 साल की दुल्हन से की शादी, जानें विवाह करने वाले बुजुर्ग का बहाना
सूर्यगढ़ पैलेस में 8 तरह के कमरे हैं उपलब्ध, भव्यता में सब एक दूसरे से अलग; किराया जानकर फटी रह जाएंगी आंखें