होम /न्यूज /खेल /IND vs ENG: 'लॉर्ड्स में शतक ही सबकुछ नहीं, बढ़िया खेले रोहित', गावस्कर ने की तारीफ

IND vs ENG: 'लॉर्ड्स में शतक ही सबकुछ नहीं, बढ़िया खेले रोहित', गावस्कर ने की तारीफ

रोहित शर्मा ने इंग्लैंड में 9 शतक लगाकर विवियन रिचर्ड्स की बराबरी कर ली है. उन्होंने भी इंग्लैंड में वनडे और टेस्ट में मिलाकर 9 शतक लगाए थे. अब रोहित सिर्फ डॉन ब्रैडमैन से पीछे हैं जिन्होंने इंग्लैंड में 11 शतक ठोके हैं. (AFP)

रोहित शर्मा ने इंग्लैंड में 9 शतक लगाकर विवियन रिचर्ड्स की बराबरी कर ली है. उन्होंने भी इंग्लैंड में वनडे और टेस्ट में मिलाकर 9 शतक लगाए थे. अब रोहित सिर्फ डॉन ब्रैडमैन से पीछे हैं जिन्होंने इंग्लैंड में 11 शतक ठोके हैं. (AFP)

टीम इंडिया के स्टार ओपनर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच की पहली पा ...अधिक पढ़ें

    नई दिल्ली. भारतीय ओपनर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और केएल राहुल (KL Rahul) ने इंग्लैंड के खिलाफ दोनों टेस्ट मैचों में अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया. रोहित ने लॉर्ड्स में खेले गए सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन वह शतक से 17 रन से चूक गए. वह आउट होने के बाज जब पैवेलियन लौट रहे थे तो स्वाभाविक रूप से निराश लग रहे थे. महान बल्लेबाजों में शुमार सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने रोहित की तारीफ की है और उन्हें लगता है कि लॉर्ड्स में शतक लगाना ही सब कुछ नहीं है.

    रोहित शर्मा ने लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में 83 रन बनाए और केएल राहुल के साथ शतकीय साझेदारी की. वह इस मैदान पर अपने पहले टेस्ट शतक की ओर बढ़ रहे थे लेकिन जेम्स एंडरसन ने उन्हें आउट कर दिया. गावस्कर ने कहा कि अगर रोहित शर्मा जैसे हैं, वैसे ही प्रभावशाली रन बनाते रहते हैं, तो उनके बल्ले से एक शतक बस आने ही वाला है.

    इसे भी पढ़ें, टीम इंडिया की बल्लेबाजी इंग्लैंड से भी फिसड्‌डी! लेकिन इस खास वजह से रिजल्ट पलटा

    गावस्कर ने सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर कहा, ‘अगर आपको ऐसा खिलाड़ी मिलता है जो 80 रन के स्कोर की गारंटी दे सकता है, तो पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में वह 400-450 रन बना देगा. एक कप्तान को और क्या चाहिए? हां, शतक ना बनाकर उन्हें निराशा होगी, लेकिन लॉर्ड्स में शतक बनाना ही सब कुछ नहीं है. आप ट्रेंट ब्रिज या लीड्स में शतक बनाते हैं. यदि आप भारत के लिए शतक बनाते हैं, तो दुनिया के किसी भी हिस्से में यह अहम है. जिस तरह से वह बल्लेबाजी कर रहे हैं, उनके पास जो टाइमिंग है, और जिस स्थिति में वह खुद को खड़ा कर रहे हैं, ऐसा लगता है जैसे एक शतक आने ही वाला है.’

    इंग्लैंड की परिस्थितियों में खेलना बल्लेबाजों के लिए काफी चुनौती भरा होता है. जिस तरह रोहित शर्मा ने परिस्थितियों के साथ तालमेल बिठाकर अपनी पारी को बढ़ाया, उससे गावस्कर बहुत प्रभावित हुए. उन्होंने कहा कि रोहित ने पिच को बेहतर ढंग से समझा और भारत को अच्छी शुरुआत दिलाने के लिए पहले घंटे जिम्मेदारी से खेले. गावस्कर ने कहा, ‘पांच दिवसीय टेस्ट मैच में, किसी को भी पता नहीं है कि पिच पहले दिन कैसा व्यवहार करेगी. जैसे कि गेंद ज्यादा उछाल देगी? उसके लिए आपको कुछ समय चाहिए और रोहित शर्मा ने पहली पारी में जो तालमेल बैठाया, वह अहम रहा. उन्होंने इसे शानदार ढंग से आगे बढ़ाया, समझा कि कौन से शॉट खेलने हैं और क्या नहीं. जरा देखिए कि उन्होंने कितनी गेंद छोड़ीं, उनमें से कुछ ऑफ स्टंप के करीब.’

    Tags: Cricket news, India vs England 2nd Test, Lords Test, Rohit sharma, Sunil gavaskar

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें