नई दिल्ली. भारत और इंग्लैंड की टीमें टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup) के अपने पहले वॉर्म अप मैच में आमने-सामने हैं. इंग्लैंड ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 188 रन बनाए और भारत ने 6 गेंद शेष रहते 3 विकेट खोकर ही लक्ष्य हासिल कर लिया. इंग्लैंड के लिए जॉनी बेयरस्टो ने 36 गेंदों पर 4 चौकों और 1 छक्के की बदौलत 49 रन बनाए जबकि मोईन अली ने नाबाद 43 रन का योगदान दिया. लियाम लिविंगस्टोन ने 30 रन बनाए. भारत के लिए पेसर मोहम्मद शमी ने 40 रन देकर 3 विकेट झटके जबकि बुमराह और राहुल चाहर को 1-1 विकेट मिला.
भारत के लिए ओपनर ईशान किशन ने 70 और केएल राहुल ने 51 रन बनाए. दोनों ने 82 रन की ओपनिंग साझेदारी भी की. ऋषभ पंत ने विजयी छक्का जड़ा जो 14 गेंदों पर 29 रन बनाकर नाबाद लौटे. कप्तान विराट कोहली ने 11 और हार्दिक पंड्या ने नाबाद 12 रन बनाए. इंग्लैंड के लिए डेविड विली, मार्क वुड और लियाम लिविंगस्टोन ने 1-1 विकेट लिया.