नई दिल्ली. इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने जब से लॉर्ड्स टेस्ट (India vs England Test Series) गंवाया है उसे लगातार आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. उसके पूर्व कप्तान लगातार जो रूट की टीम की गलतियां गिनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. पूर्व कप्तान माइकल वॉन, डेविड गावर के बाद अब पूर्व कप्तान माइकल एथर्टन (Michael Atherton) ने भी इंग्लैंड टीम की आलोचना की है. उन्होंने तो यहां तक कह दिया कि जिस तरह का खेल इंग्लैंड ने दिखाया है उसे देखकर ऐसा लगता है कि ये टीम 0-2 से पीछे होने चाहिए थी. एथर्टन ने एक कॉलम में लिखा कि नॉटिंघम में अगर बारिश ना होती तो टीम इंडिया सीरीज में 2-0 से आगे होती.
टेलीग्राफ में लिखे अपने कॉलम में एथर्टन ने कहा, ‘लॉर्ड्स (Lords Test) के पांचवें दिन जिस तरह का खेल इंग्लैंड की टीम ने दिखाया वो मूर्खता से कम नहीं था. भारत ने उस मैच में अमिट छाप छोड़ी है. जिस तरह से टीम इंडिया ने लॉर्ड्स में अपने खेल की गति और जीतने की ललक दिखाई. कठिन लम्हों में जिस तरह का कौशल टीम इंडिया ने दिखाया उसे देखकर साफ है कि नॉटिंघम टेस्ट का नतीजा क्या हो सकता था. नॉटिंघम में अगर बरसात ना होती तो भारत सीरीज में 2-0 से आगे होता.’
नॉटिंघम में बारिश ने धोया था 5वें दिन का खेल
बता दें नॉटिंघम टेस्ट के पांचवें दिन भारत को 157 रनों की दरकार थी और 9 विकेट उसके हाथ में थे. लेकिन नॉटिंघम टेस्ट के पांचवें दिन का खेल बारिश ने धो दिया. जिसके बाद मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ. हालांकि जो रूट दावा कर रहे थे कि अगर बरसात ना होती तो नॉटिंघम में इंग्लैंड जीत हासिल कर सकता था. दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम ने जो रूट की गलतफहमी दूर कर दी और इंग्लैंड को 151 रनों से करारी मात दी.
IND vs ENG: टीम इंडिया की बल्लेबाजी इंग्लैंड से भी फिसड्डी! लेकिन इस खास वजह से रिजल्ट पलटा
बता दें भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट 25 अगस्त से लीड्स में होना है. जिसके लिए भारतीय टीम लीड्स पहुंच चुकी है. वहीं इंग्लैंड की टीम ने तीसरे टेस्ट के लिए अपनी टीम में बदला किये हैं. डेविड मलान और साकिब महमूद को टीम में शामिल किया गया है, वहीं जैक क्रॉले, डोम सिब्ली और जैक लीच को टीम से बाहर कर दिया गया है. इंग्लैंड की टीम पूरी तरह दबाव में नजर आ रही है और भारतीय टीम का आत्मविश्वास सातवें आसमान पर है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Cricket news, India Vs England, India vs England Test Series, Joe Root
'रक्षा बंधन' का प्रमोशन कर परेशान हुए अक्षय कुमार, कहा- 'फिल्म बनाना आसान है, पर प्रमोशन बच्चे की जान ले लेते हैं'
राजस्थान के इस गांव में अनोखे अंदाज में मनाते हैं रक्षाबंधन, पेड़ों को बांधी जाती है राखी, देखें PHOTOS
PHOTOS: 'Gandi Baat' फेम एक्ट्रेस महिमा गुप्ता ने शेयर कीं बोल्ड तस्वीरें, मचाया इंटरनेट पर तहलका!