india vs england: लॉर्ड्स की बालकनी से इशारा करते हुए विराट कोहली (PC: Video screenshot)
नई दिल्ली. अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) के 61 रन और चेतेश्वर पुजारा के 45 रन की मदद से भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन 6 विकेट पर 181 रन बनाकर मुकाबले में अपनी उम्मीदों को बचाए रखा है. भारत ने 154 रन की बढ़त ले ली है. विककेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और तेज गेंदबाज इशांत शर्मा (Ishant Sharma) क्रीज पर टिके हुए है. दोनों भारतीय पारी को आगे बढ़ा ही रहे थे, तभी लॉर्ड्स की बालकनी से भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने इशारा किया और फिर इसके एक गेंद बाद ही स्टंप कर दिए गए.
दरअसल कोहली और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा दोनों ने बालकनी से पंत को इशारा करते हुए कहा कि वह कैसे खेल रहे हैं. उन्हें अंपायर के पास खेलने की स्थिति के बारे में बात करनी चाहिए, क्योंकि दोनों खराब रोशनी के बावजूद बल्लेबाजी कर रहे थे. इस बात पर कोहली थोड़े नाराज भी नजर आए.
Light uh ungappana poduvaan moment😂
King and Rohit❤️😻#Kohli #Pant #Rohitpic.twitter.com/WYbMGQzXsE
— Vijay Rules Only™😎 (@vijayrulesonly) August 15, 2021
IND vs ENG: इंग्लिश टीम के लिए चौथी पारी में 165 रन भी पर्याप्त! टीम इंडिया कर चुकी है कमाल
विराट के इशारा करने के एक गेंद बाद ओवर पूरा होने के बाद रोशनी के स्तर की जांच की गई और दिन का खेल समाप्त करने की घोषणा कर दी गई. पंत 14 रन और इशांत 4 रन पर ड्रेसिंग रूम में लौटे. पहली पारी में शतक जड़ने वाले केएल राहुल दूसरी पारी में महज 5 रन बना पाए. रोहित भी 21 रन ही बना पाए. विराट कोहली का बल्ला एक बार फिर नहीं चला और वो 20 रन बनाकर ही आउट हो गए. रवींन्द्र जडेजा भी महज 3 रन ही बना सके.
.
Tags: Cricket news, IND vs ENG, India Vs England, Rishabh Pant, Virat Kohli
एक जैसा चेहरा और उतनी ही खूबसूरती, 5 बॉलीवुड हीरोइन्स की बहनों को देख खा जाएंगे धोखा, 2 तो फिल्मों करती हैं काम
Adipurush: पंचवटी के कालाराम मंदिर पहुंची कृति सैनन, सीता गुफा में की आरती, लिया माता सीता का आशीर्वाद
दुनिया का सबसे गरीब देश, हर तीन में एक व्यक्ति है बेरोजगार! यहां जॉगिंग करने वालों को हो जाती है जेल!