अजिंक्य रहाणे: भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के उप कप्तान और मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे इस लिस्ट में इकलौते भारतीय हैं. वह टूर्नामेंट में 1000 रन पार करने वाले पहले भारतीय भी थे. रहाणे ने 28 पारियों में 43.80 की औसत से 1095 रन बनाए हैं, जिसमें तीन शतक और छह अर्धशतक शामिल हैं. वह बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2020-21 के आखिरी तीन मैचों में भारतीय टीम के कप्तान थे. (PIC: AP)
नई दिल्ली. भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने कहा कि मुश्किल परिस्थितियों में जब भी टीम को रनों की जरूरत होती है तब रहाणे ने बल्लेबाज के तौर अपना दमखम दिखाया है. रोहित और उप-कप्तान रहाणे ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन चौथे विकेट के लिए 162 रन की साझेदारी की जिससे स्टंप्स तक भारत ने छह विकेट पर 300 रन बना लिए. रोहित ने रहाणे की 67 रन की पारी कर तारीफ करते हुए कहा, ‘अजिंक्य हमारे शीर्ष खिलाड़ियों में से एक हैं. उन्होंने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है और कुछ महत्वपूर्ण पारियां (पिछले कुछ वर्षों में) खेली है. उन्होंने कई बार दिखाया है कि जब टीम को बल्लेबाज की मदद की जरूरत तो वह ऐसा करते है. उन्होंने कई बार ऐसा किया है.’
रोहित ने कहा कि रहाणे के साथ उनकी साझेदारी मैच की स्थिति के मुताबिक काफी अहम रही. रोहित ने कहा, ‘जब वह बल्लेबाजी के आये थे तो लंच से पहले हमारे तीन विकेट गिर गये थे, ऐसे में हमारे लिए साझेदारी करना जरूरी था. हमने कई बार देखा है जब टीम को जरूरत होती तो रहाणे अपनी बल्लेबाजी कौशल को दिखाते है और मुश्किल परिस्थितियों में रन बनाते हैं.’ दूसरी ओर रहाणे ने कहा कि उनकी और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा की स्वीप शॉट लगाने की योजना सफल रही. रहाणे ने कहा कि टीम की योजना थी कि इंग्लैंड के गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों की ताकत के मुताबिक गेंदबाजी करें.
रहाणे ने दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा, ‘हमें पता था कि इस पिच पर पहले दिन से स्पिनरों को मदद मिलेगी, जाहिर है ऐसे में टॉस जीतना अच्छा रहा. रोहित ने कहा था कि इस विकेट पर सकारात्मक होकर खेलना जरूरी है. यहां सफलता के लिए फुटवर्क के बेहतर इस्तेमाल जरूरी हैं.’उन्होंने कहा, ‘हमारे पास रणनीति थी (स्वीप को लेकर), हमने खेल योजना के दौरान इस पर चर्चा की थी. हम चाहते थे कि वे हमारी ताकत के मुताबिक गेंदबाजी करें, अच्छी बात यह है कि हमारी योजना सफल रही.’ उन्होंने कहा, ‘ मुझे लगा कि पहले 20-30 गेंद काफी अहम है. इससे आपको गति और उछाल का पता चल जाता है.’
यह भी पढ़ें:
अजिंक्य रहाणे ने खोला अपनी और रोहित शर्मा की सफलता का राज, बोले- हमारा प्लान कामयाब
IND VS ENG: अजिंक्य रहाणे को आउट नहीं देने पर जैक लीच ने कहा-DRS विवादित है
सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के जल्दी आउट होने के बाद रोहित ने दूसरे विकेट के लिए चेतेश्वर पुजारा के साथ 85 रन की साझेदारी की. उन्होंने इसके बाद रहाणे के साथ शतकीय साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया.
.
Tags: Ajinkya Rahane, Cricket news, India Vs England, Rohit sharma
मारधाड़ से हटकर बनी ये 8 फिल्में, कहानी के दम पर मचाया तहलका, तीसरे नंबर वाली को जितना देखो मन नहीं भरता
'KGF 2' और 'कांतारा' के बाद, साउथ से फिर उठने वाला है 1 बड़ा बवंडर, जल्द हिलने वाला है बॉक्स ऑफिस
5 दिन में 2 एक्टर, 1 डायरेक्टर ने द केरला स्टोरी को बताया प्रोपेगेंडा, नवाजुद्दीन, कमल हासन और...यूजर्स भड़के