नई दिल्ली. भारत और आयरलैंड (IND vs IRE T20) की क्रिकेट टीमें दो मैचों की सीरीज के पहले टी20 मैच में रविवार को आमने सामने होंगी. यह मुकाबला डबलिन में खेला जाएगा. हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी वाली भारतीय टीम में विराट कोहली (Virat Kohli) , रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) जैसे स्टार खिलाड़ी मौजूद नहीं हैं. यह पहला मौका होगा जब हार्दिक पंड्या टीम इंडिया की अगुआई करेंगे. आईपीएल के 15वें सीजन में डेब्यूटेंट गुजरात टाइटंस को अपनी कप्तानी में खिताब दिलाने के बाद बीसीसीआई ने उन्हें आयरलैंड दौरे पर टीम इंडिया का कप्तान नियुक्त किया है.
दो मैचों की टी20 सीरीज में अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) टीम के उप कप्तान होंगे. इस सीरीज में सभी की नजरें राहुल त्रिपाठी, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक पर होंगी. ये तीनों खिलाड़ी इस दौरे पर डेब्यू कर सकते हैं. राहुल त्रिपाठी को पहली बार टीम इंडिया में शामिल किया गया है जबकि पेसर अर्शदीप और उमरान मलिक को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की घरेलू टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में जगह मिलीथी. हालांकि दोनों को अभी भी डेब्यू का इंतजार है.
यह भी पढ़ें:पेट्रोल नहीं होने के बावजूद स्मृति मंधाना को देखने स्टेडियम कैसे पहुंचा जबरा फैन? देखें वायरल पोस्टर
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Hardik Pandya, Hindi Cricket News, India cricket team, Ireland cricket, Live Streaming