IND vs NZ 2nd ODI Live Score and Updates in Hindi: भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को हैमिल्टन के सिडन पार्क में खेला जाने वाला सीरीज का दूसरा वनडे मैच बारिश की भेंट चढ़ गया. लगातार बारिश की वजह से अंपायर ने मैच को रद्द करने का फैसला लिया. दूसरी बार बारिश के मैच में व्यवधान डालने से पहले भारत ने टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए 12.5 ओवर में 1 विकेट पर 89 रन बना लिए थे. टीम इंडिया ने इस मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए थे. दीपक हुडा और दीपक चाहर को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया था वहीं शार्दुल ठाकुर और संजू सैमसन को बाहर बैठना पड़ा. भारत के लिए यह मुकाबला 'करो या मरो' की तरह है. शिखर धवन की कप्तानी वाली टीम इंडिया इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में बराबरी करने के इरादे से उतरी थी. बारिश की वजह से मुकाबले को 29-29 ओवर का कर दिया गया था. सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे मैच 30 नवंबर को खेला जाएगा.
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम हैमिल्टन में वनडे सीरीज में बराबरी के इरादे से उतरी थी लेकिन बारिश ने उसके मंसूबों पर पानी फेर दिया. भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को खेला जाने वाला सीरीज का दूसरा वनडे बारिश की वजह से रद्द हो गया. ऑकलैंड में खेले जाने वाले इस मुकाबले में भारत ने मैच रद्द होने से पहले एक विकेट पर 89 रन बना लिए थे. तीन मैचों की सीरीज में केन विलियम्सन की अगुआई वाली न्यूजीलैंड टीम 1-0 से आगे हो गई है.
अधिक पढ़ें ...Ind Vs NZ 2nd ODI Live Updates: भारत और न्यूजीलैंड दूसरा वनडे मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया. मैच रद्द होने से पहले भारत ने एक विकेट के नुकसान पर 89 रन बना लिए थे. शुभमन गिल 45 रन बनाकर नाबाद थे वहीं सूर्यकुमार यादव 25 गेंदों पर 34 रन बनाकर गिल का साथ दे रहे थे. इस मुकाबले के रद्द होने के बाद भारत अब सीरीज नहीं जीत सकती है. कीवी टीम 3 मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है. सीरीज आखिरी मैच 30 नवंबर को खेला जाएगा.
Ind Vs NZ Hamilton Weather Live Updates: ऑकलैंड में मौसम बेहद खराब हो गया है. सिडन पार्क में जमकर बरसात हो रही है. आसमान काले बादलों से भर चुका है. ऐसे में मुकाबला अब शुरू होगा या नहीं? इसपर कुछ भी नहीं कहा जा सकता. दोनों टीमें इस समय ड्रेसिंगरूम में बैठकर बारिश रुकने का इंतजार कर रही हैं. इससे पहले भारत ने 12.5 ओवर में एक विकेट पर 89 रन बना लिए थे. बारिश की वजह से मैच को 29-29 ओवर का कर दिया गया है.
इंडिया Vs न्यूजीलैंड दूसरा वनडे लाइव स्कोर: युवा ओपनर शुभमन गिल इस समय शानदार लय में दिखाई दे रहे हैं. बारिश की वजह से खेल रोके जाने तक गिल 45 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं. सूर्यकुमार यादव 34 रन बनाकर गिल का साथ निभा रहे हैं. दोबारा खेल रोके जाने तक भारत ने 12.5 ओवर में शिखर धवन का विकेट गंवाकर 89 रन बना लिए थे.
IND vs NZ 2nd ODI Live Score: भारत ने 29 ओवर के इस मैच में शुरुआती 10 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 60 रन बना लिए हैं. शुभमन गिल 40 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि सूर्यकुमार यादव 10 रन बनाकर उनका साथ निभा रहे हैं. शिखर धवन 10 गेंदों पर 3 रन बनाकर आउट हुए. बारिश की वजह से इस मैच को अब 29 -29 ओवर का कर दिया गया है.
IND vs NZ 2nd ODI Wicket Update: भारत ने कप्तान शिखर धवन का विकेट गंवा दिया है. धवन को मैट हेनरी ने पारी के छठे ओवर की पहली गेंद पर लॉकी फर्ग्यूसन के हाथों कैच कराया. धवन 10 गेंदों पर 3 रन बनाकर आउट हुए.
IND vs NZ 2nd ODI Live Score: बारिश के बाद भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे वनडे मैच का खेल फिर शुरू हो चुका है. धवन और गिल की जोड़ी क्रीज पर उतर चुकी है. टिम साउदी पारी का छठा ओवर पूरा करने आए हैं.
IND vs NZ 2nd ODI Live Updates: बारिश की वजह से हैमिल्टन में कई घंटे का खेल जाया हो गया. भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब यह मैच 29-29 ओवर का खेला जाएगा. अंपायर ने पिच का मुआयना करने के बाद यह निर्णय लिया. क्रिकेट फैंस के लिए हैमिल्टन से यह अच्छी खबर है.
Ind Vs NZ 2nd ODI Live Updates: भारत और न्यूजीलैंड दूसरा वनडे क्या बारिश की भेंट चढ़ जाएगा? इस समय सभी के जेहन में यह सवाल बार बार आ रहा है. हैमिल्टन से ताजा खबर ये है कि अंपायर भारतीय समयानुसार सुबह 11:00 बजे मैदान का मुआयना करेंगे. सिडन पार्क पर रूकरूककर बरसात हो रही है. ऐसे में इस मुकाबले के रद्द होने के आसार तेज हो गए हैं.
इंडिया Vs न्यूजीलैंड लाइव अपडेट्स: भारत और न्यूजीलैंड दूसरे वनडे में बारिश के खलल डालने के बाद खेल रूका हुआ है. इस समय दोनों टीमों के खिलाड़ी भी एक दूसरे के साथ बातचीत करने में लगे हुए हैं.
बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर कुछ देर पहले तीन फोटो शेयर किए हैं जिसमें खिलाड़ी एक दूसरे से गुफ्तगू करते हुए नजर आ रहे हैं.
भारत बनाम न्यूजीलैंड दूसरा वनडे मौसम अपडेट: हैमिल्टन में फिर बूंदाबांदी शुरू हो गई है. ऐसे में मैच के धुलने के आसार तेज हो गए हैं. अंपायर के पिच पर पहुंचने के साथ ही बूंदाबांदी शुरू हो गई. मेन पिच को दोबारा कवर कर दिया गया है. ऐसे में इस मैच के बारिश में धुलने के आसार तेज हो गया है. खेल रोके जाने तक भारत ने बिना किसी नुकसान के 4 .5 ओवर में 22 रन बना लिए थे.
IND vs NZ 2nd ODI Weather Updates: भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच जारी दूसरा वनडे मैच बारिश की वजह से आउटफील्ड गीली होने के कारण दोबारा शुरू नहीं हो सका है. पिच से कवर हटा दिए गए हैं. ग्राउंड्समैन मैदान को सुखाने में लगे हुए हैं.
अंपायर ग्राउंड के बीच में खड़े होकर पिच का मुआयना कर रहे हैं.
भारत बनाम न्यूजीलैड दूसरा वनडे लाइव अपडेट्स : हैमिल्टन के सेडन पार्क में इस समय बारिश रूक गई है. भारत और न्यूजीलैंड दूसरे वनडे को देखने के लिए भारी तदाद में फैंस हैमिल्टन के सेडन पार्क में पहुंचे हुए हैं.
भारत बनाम न्यूजीलैंड लाइव न्यूज: हैमिल्टन में इस समय तेज बारिश हो रही है. अगले दो घंटे तक बारिश का पूर्वानुमान है. ऐसे में यदि बरसात यदि अभी रूकती भी है तो, मैदान को सूखाने में समय जाया होगा. इससे कुल ओवर की संख्या में कटौती हो सकती है. दूसरी ओर यदि बरसात जारी रही तो मैच रद्द भी हो सकता है.
भारत बनाम न्यूजीलैंड लाइव वेदर अपडेट्स: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा दूसरा वनडे बारिश की वजह से रूका हुआ है. हैमिल्टन में इस समय जमकर बरसात हो रही है. ऐसे में सवाल यह है कि क्या अब खेल दोबारा शुरू हो पाएगा?
न्यूजीलैंड मौसम विभाग के मुताबिक स्थानीय समयानुसार शाम 4 से 6 बजे के बीच 9 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश का अनुमान है.
IND vs NZ 2nd ODI : निर्णायक मुकाबले से संजू सैमसन (Sanju Samson) को प्लेइंग इलेवन से बाहर किए जाने के बाद भारतीय खेल प्रेमी आग बबूला हो गए हैं. लोग सोशल मीडिया के माध्यम से सवाल उठा रहे हैं कि आखिर क्यों उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखाया गया है. खबर को विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
IND vs NZ 2nd ODI Live Weather Update: भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच लगातार बारिश की वजह से रूका हुआ है. बारिश की वजह से टॉस 15 मिनट देरी से हुआ. इसके बाद 4.5 ओवर के बाद फिर बारिश ने खलल डाला. टीम इंडिया इस समय बारिश रूकने का इंतजार कर रही है.
कोच वीवीएस लक्ष्मण सहित भारतीय टीम के खिलाड़ियों की कुछ तस्वीरें बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर अपलोड की है जिसमें सभी बारिश थमने का इंतजार कर रहे हैं.
IND vs NZ Updates: शिखर धवन की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम के पास आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर वन पर पहुंचने का सुनहरा मौका है. धवन एंड कंपनी भले तीन मैचों की सीरीज का पहला वनडे मैच हार चुकी हो, बावजूद इसके टीम इंडिया अभी भी न्यूजीलैंड से नंबर वन की कुर्सी छीन सकती है. भारत कैसे बन सकता है नंबर वन? जानने के लिए यहां क्लिक करें…
IND vs NZ 2nd ODI Live Updates: भारत और न्यूजीलैंड टीमों के खिलाड़ी बारिश रूकने का इंतजार कर रहे हैं. टीम इंडिया के कप्तान शिखर धवन और कोच वीवीएस लक्ष्मण ड्रेसिंगरूम में गुफ्तगू करते हुए नजर आ रहे हैं. टीम इंडिया के लिए यह मैच हर हाल में जीतना जरूरी है. धवन एंड कंपनी इस मैच को जीतकर सीरीज में बराबरी करना चाहेगी. बारिश की वजह से खेल में देरी से कुल ओवर की संख्या में कटौती हो सकती है.
IND vs NZ 2nd ODI Live Weather Updates: भारत और न्यूजीलैंड दूसरे वनडे में बारिश की वजह से खेल रोक दिया गया है. खेल रोके जाने तक भारत ने 4.5 ओवर में बिना किसी नुकसान के 22 रन बना लिए हैं. ओपनर शुभमन गिल 19 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि कप्तान शिखर धवन 2 रन पर नाबाद हैं.
IND vs NZ 2nd ODI Live Score: शुभमन गिल और शिखर धवन की ओपनिंग जोड़ी ने भारत को सतर्क शुरुआत दिलाई है. दोनों ने शुरुआती 3 ओवर में 12 रन जोड़ लिए हैं. गिल 13 गेंदों पर 11 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि शिखर 5 गेंदों पर एक रन बनाकर उनका साथ निभा रहे हैं. कीवी टीम ने अभी तक दो गेंदबाजों को आजमाया है.
भारत और न्यूजीलैंड की टीमें वनडे में ओवरऑल कुल 111 बार आमने सामने हुई हैं जहां टीम इंडिया ने 55 मैचों में जीत दर्ज की है वहीं न्यूजीलैंड को 50 मैचों में जीत मिली है. एक मैच टाई रहा है वहीं 5 मुकाबले बेनतीजा रहे हैं. हैमिल्टन की पिच बल्लेबाजों के मुफीद मानी जाती है. ऐसे में यहां रनों की बारिश देखने को मिल सकती है.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे इंटरेशनल मैच कब खेला जाएगा?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे इंटरनेशनल मैच रविवार (27 नवंबर) को खेला जाएगा.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे कहां खेला जाएगा?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मैच हैमिल्टन के सेडन पार्क में खेला जाएगा.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे इंटरनेशनल मैच भारतीय समयानुसार कितने बजे ( (India vs New Zealand 2nd ODI IST Timing)) से खेला जाएगा?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे इंटरनेशनल मैच भारतीय समयानुसार सुबह 7:00 बजे से खेला जाएगा. टॉस आधे घंटे पहले होगा.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे इंटरनेशनल मैच भारत में टीवी पर कहां (IND vs NZ 2nd ODI match live on TV)देख सकते हैं?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे इंटरनेशनल मैच का टीवी पर लाइव प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स (DD Sports) पर देख सकते हैं.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे वनडे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग (Where to Watch IND vs NZ 2nd ODI Live streaming) कहां देखें?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे वनडे इंटरनेशनल मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. इसके अलावा आप लाइव अपडेट्स के लिए हमारी वेबसाइट News18 Hindi को फॉलो कर सकते हैं.
भारत और न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग XI
भारत: शिखर धवन (कप्तान), दीपक हुडा, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, उमरान मलिक, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत/संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल/कुलदीप यादव.
न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), जेम्स नीशम, मिचेल सैंटनर, टिम साउदी, मैट हेनरी, फिन एलन, डेवन कॉन्वे, टॉम लाथम, डेरेल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, लॉकी फर्ग्यूसन.