संजू सैमसन को क्यों मौका नहीं मिल रहा. वसीम जाफर ने इसकी वजह बताई है. (BCCI/Twitter)
नई दिल्ली. भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच दूसरा वनडे मुकाबला हैमिल्टन में खेला जा रहा है. ‘करो या मरो’ मुकाबले में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) ने टॉस जीतकर भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया है. कैप्टन धवन इस रोमांचक मुकाबले में दो बदलाव के साथ मैदान में उतरे हैं. संजू सैमसन की जगह दीपक हुडा को मौका मिला है. वहीं ऑलराउंडर खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर की जगह दीपक चाहर की प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई है.
निर्णायक मुकाबले से सैमसन (Sanju Samson) को बाहर किए जाने के बाद भारतीय खेल प्रेमी आगबबूला हो गए हैं. लोग सोशल मीडिया के माध्यम से सवाल उठा रहे हैं कि आखिर क्यों उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखाया गया है. सैमसन ने पहले वनडे मुकाबले में छोटी मगर महत्वपूर्ण पारी खेली थी. उन्होंने टीम के लिए छठवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 38 गेंदों में 94.74 की स्ट्राइक रेट से 36 रनों का योगदान दिया था. इस दौरान उनके बल्ले से चार चौके निकले.
यह भी पढ़ें- VIDEO: मलिक के विकेट चटकाते ही खुशी के मारे उछल पड़े उनके पिता, मां और भाई-बहन ने भी दिया साथ
दूसरे वनडे मुकाबले में सैमसन को प्लेइंग इलेवन से बाहर किए जाने के बाद एक इंटरनेट यूजर्स ने लिखा है, ‘अगर एक ही कीपर के साथ जाना था तो फिर संजु सैमसन को ही खिलाना बेहतर था… आउट ऑफ फॉर्म ऋषभ पंत क्यों? क्या सिर्फ इसलिए कि वह उप-कप्तान हैं?
वहीं एक अन्य फैन ने लिखा है, ‘संजू सैमसन अब एक आसान लक्ष्य है.’
एक फैन ने लिखा है, ‘संजु सैमसन कैप्टन धवन और टीम प्रबंधन से कारण पूछ रहे हैं, उन्हें फिर से क्यों ड्रॉप किया गया है?’ इसके साथ ही फैन ने गुस्से की इमोजी लगाई है.
बात करें सैमसन के वनडे करियर के बारे में तो उन्होंने देश के लिए खबर लिखे जाने तक 11 मैच खेलते हुए 10 पारियों में 66.0 की औसत से 330 रन बनाए हैं. वनडे क्रिकेट में उनके नाम दो अर्धशतक दर्ज है. विकेटकीपर बल्लेबाज का वनडे क्रिकेट में स्ट्राइक रेट 104.76 का है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: India vs new zealand, Rishabh Pant, Sanju Samson, Team india
आईसीसी वर्ल्ड कप के लिए 17 खिलाड़ियों ने बनाई जगह, कोच द्रविड़ ने तैयार की लिस्ट, सूर्यकुमार यादव बाहर या अंदर?
रोहित शर्मा की टीम का बैटर! बनना चाहता था बॉलर, बन गया भरोसेमंद बल्लेबाज, भारत को बनाएगा टेस्ट चैंपियन!
फिल्मों में हुए फ्लॉप, पत्नी ने भी दिया तलाक, फिर पलटा एक्टर का नसीब, होने लगी पैसों की बारिश