India vs New Zealand Highlights: भारत और न्यूजीलैंड के बीच जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला बारिश की वजह से रद्द घोषित कर दिया गया है. अंपायरों ने क्राइस्टचर्च की मौजूदा परिस्थितियों को ध्यान में रखते मैच को रद्द करने का फैसला लिया है. इसके साथ ही मेजबान टीम न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की वनडे सीरीज को 1-0 से अपने नाम कर लिया है.
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम पर सीरीज हार का खतरा मंडरा रहा है. निर्णायक वनडे में मेजबान कीवी टीम ने टीम इंडिया को 47.3 ओवर में 219 रन पर ढेर कर दिया. भारत की ओर से वॉशिंगटन सुंदर ने सबसे ज्यादा 51 रन की पारी खेली जबकि श्रेयस अय्यर 49 रन बनाकर आउट हुए. कीवी टीम ओर से तेज गेंदबाज एडम मिल्ने और डेरिल मिचेल ने तीन तीन विकेट झटके जबकि टिम साउदी को दो विकेट मिले. इससे पहले न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. इस समय क्राइस्टचर्च में बारिश की वजह से खेल रुका हुआ है. स्टेडियम से दर्शक बाहर जाने लगे है.
अधिक पढ़ें ...भारत और न्यूजीलैंड के बीच जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला बारिश की वजह से रद्द घोषित कर दिया गया है. अंपायरों ने क्राइस्टचर्च की मौजूदा परिस्थितियों को ध्यान में रखते मैच को रद्द करने का फैसला लिया है. इसके साथ ही मेजबान टीम न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की वनडे सीरीज को 1-0 से अपने नाम कर लिया है.
क्राइस्टचर्च में बारिश अब भी जारी है और जल्द ही हम ओवर गंवाने लगेंगे. याद रखिए कि इस मैच का नतीजा दूसरी पारी में 20 ओवरों का खेल होने पर ही निकाला जा सकता है. अगर 20 ओवरों का खेल पूरा नहीं होता है तो मैच रद्द घोषित कर दिया जाएगा.
टीम इंडिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh pant) तीसरे वनडे मुकाबले में 16 गेंदों में 10 रन बनाकर आउट हो गए. उन्होंने इस पारी में 2 चौके लगाए. आउट होने के बाद ड्रेसिंग रूम में वह ट्रीटमेंट कराते नज़र आए. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
भारत बनाम न्यूजीलैंड मौसम अपडेट : क्राइस्टचर्च में अभी भी बरसात जारी है. अंपायर और ग्राउंड स्टाफ के बीच बातचीत चल रही है. मुकाबले में अभी काफी समय बचा हुआ है. ऐसे में आगे का खेल होगा या नहीं? अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. हालांकि कुछ दर्शक स्टेडियम से जाना शुरू कर चुके हैं.
क्राइस्टचर्चा में अब भी बारिश हो रही है. मैदान से लोग बाहर निकलने लगे. अंपायर कुछ देर बाद मैच पर फैसला लेंगे.
भारत बनाम न्यूजीलैंड लाइव अपडेट : भारत और न्यूजीलैंड मैच में बारिश की वजह से खेल रूका हुआ है. इस समय डकवर्थ लुइस नियम के मुताबिक कीवी टीम 50 रन आगे है लेकिन यह तभी लागू होगा जब मैच में 20 ओवर का खेल पूरा होगा. ऐसे में मुकाबले में रिजल्ट के लिए अभी दो ओवर का खेल अनिवार्य है.
भारत बनाम न्यूजीलैंड लाइव अपडेट : युवा ओपनर शुभमन गिल तीसरे वनडे में 13 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने इस दौरान सचिन और द्रविड़ का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया. वो रिकॉर्ड क्या हैं? विस्तार से जानने के लिए यहां क्लिक करें…
भारत बनाम न्यूजीलैंड लाइव स्कोर : भारत और न्यूजीलैंड मैच में बारिश की वजह से खेल रूका हुआ है. खेल रोके जाने तक न्यूजीलैंड ने 18 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 104 रन बना लिए थे. डेवोन कॉनवे 38 रन बनाकर खेल रहे थे जबकि कप्तान केन विलियम्सन को अभी खाता खोलना है. इससे पहले फिन एलेन 57 रन की पारी खेलकर आउट हुए.
भारत बनाम न्यूजीलैंड लाइव स्कोर : न्यूजीलैंड के 100 रन 18वें ओवर में पूरे हुए. कीवी टीम की पारी के 18वें ओवर की चौथी गेंद पर डेवोन कॉनवे ने अर्शदीप सिंह को चौका जड़ककर न्यूजीलैंड के स्कोर 100 पर पहुंचाया. कीवी टीम के 18 ओवर में एक विकेट पर 104 रन बना लिए हैं. डेवोन कॉनवे और कप्तान केन विलियम्सन की जोड़ी क्रीज पर है.
भारत बनाम न्यूजीलैंड विकेट अपडेट : भारत को उमरान मलिक ने पहली सफलता दिलाई है. 97 रन के कुल स्कोर पर कीवी टीम को पहला झटका फिन एलेन के रूप में लगा. एलेन को उमरान ने 17वें ओवर की तीसरी गेंद पर सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच कराया. एलेन 54 गेंदों पर 8 चौकों और एक छक्के की मदद से 57 रन की पारी खेलकर आउट हुए.
भारत बनाम न्यूजीलैंड लाइव स्कोर : युवा ओपनर फिन एलेन ने सिक्स जड़कर अपनी फिफ्टी पूरी की. 16वें ओवर की पांचवीं गेंद पर वॉशिंगटन सुंदर को छक्का जड़ककर एलेन ने अर्धशतक पूरा किया. कीवी टीम 16 ओवर में बिना किसी नुकसान के 93 रन बना चुकी है. उसे जीत के लिए 127 रन की जरूरत है जबकि उसके 10 विकेट सुरक्षित है. भारतीय गेंदबाज कीवी बल्लेबाजों पर लगाम लगाने में असफल रहे हैं.
भारत बनाम न्यूजीलैंड लाइव स्कोर : विकेटकीपर ओपनर डेवोन कॉनवे और फिन एलेन की बेहतरीन पारी के दम पर न्यूजीलैंड ने 13 ओवर में बिना किसी नुकसान के 79 रन बना लिए हैं. फिन एलेन अर्धशतक की ओर अग्रसर हैं. एलेन 43 गेंदों पर 43 रन बना चुके हैं जबकि कॉनवे 36 गेंदों पर 27 रन बनाकर नाबाद हैं. भारतीय गेंदबाज विकेट की तलाश में हैं. टीम इंडिया के गेंदबाज अभी तक असरहीन रहे हैं.
भारत बनाम न्यूजीलैंड लाइव स्कोर : न्यूजीलैंड ने अपने 50 रन पारी के 10वें ओवर में पूरे किए. डेवोन कॉनवे ने पारी के 10वें ओवर की दूसरी गेंद पर दीपक चाहर को चौका जड़ककर कीवी टीम के स्कोर को 50 पर पहुंंचाया. कॉनवे ने पेसर दीपक चाहर के इस ओवर की चार गेंदों पर लगातार चार चौके जड़े. कीवी टीम ने 10 ओवर में बिना किसी नुकसान के 59 रन बना लिए हैं.
भारत बनाम न्यूजीलैंड लाइव स्कोर : भारतीय तेज गेंदबाज दीपक चाहर और युवा पेसर अर्शदीप सिंह का जादू पॉवरप्ले में नहीं चल सका. दोनों गेंदबाजों की विकेटों की झोली अभी भी खाली है. 9 ओवर के बाद कीवी टीम ने बिना किसी नुकसान के 43 रन बना लिए हैं. फिन एलेन 26 रन और डेवोन कॉनवे 8 रन बनाकर नाबाद हैं.
IND Vs NZ Live Score : न्यूजीलैंड के ओपनर डेवोन कॉनवे और फिर एलेन ने कीवी टीम को सतर्क शुरुआत दिलाई है. मेजबान टीम ने 7 ओवर में बिना किसी नुकसान के 28 रन बना लिए हैं. भारतीय गेंदबाजों को कीवी टीम के दो विकेट जल्द से जल्द चटकाने होंगे. कॉनवे और एलेन जिस तरह से खेल रहे हैं, उससे भारतीय टीम पर सीरीज हार का खतरा मंडराने लगा है. एलेन 16 और कॉनवे 7 रन बनाकर क्रीज पर हैं. कीवी टीम को जीत के लिए अब 43 ओवर में 192 रन की जरूरत है.
भारत बनाम न्यूजीलैंड लाइव स्कोर : न्यूजीलैंड ने शुरुआत 5 ओवर में बिना किसी के नुकसान के 15 रन बना लिए लिए हैं. फिन एलेन और डेवोन कॉनवे की ओपनिंग जोड़ी क्रीज पर मौजूद है. एलेन 8 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि डेन कॉनवे 6 रन बनाकर एलेन का साथ निभा रहे हैं. भारतीय गेंदबाज विकेट की तलाश में हैं. पेसर दीपक चाहर और अर्शदीप के रूप में भारत ने अभी तक अपने दो गेंदबाजों को आजमाया है.
भारत बनाम न्यूजीलैंड लाइव स्कोर अपडेट: न्यूजीलैंड की टीम की ओर से पारी की शुरुआत फिन एलेन और डेवोन कॉनवे करने आए हैं. भारत की ओर से दीपक चाहर गेंदबाजी की शुरुआत कर रहे हैं. इससे पहले भारतीय टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई और 219 रन पर ढेर हो गई.
IND Vs NZ LIVE Score: भारतीय बल्लेबाज न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में कुछ खास कमाल नहीं कर सके. भारत और न्यूजीलैंड की वनडे सीरीज में जो हुआ, वह बार-बार नहीं होता. इस सीरीज में न्यूजीलैंड के एक बल्लेबाज ने एक ही मैच में इतने रन बना दिए, जितने भारत का कोई भी बल्लेबाज पूरी सीरीज में नहीं बना सका. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
IND Vs NZ LIVE Score: वॉशिंगटन सुंदर के अर्धशतक और श्रेयस अय्यर के 49 रन के दम पर भारत ने न्यूजीलैंड के सामने 220 रन का लक्ष्य रखा है. टीम इंडिया पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई और 47.3 ओवर में 219 रन बनाकर पवेलियन लौट गई.
भारत बनाम न्यूजीलैंड लाइव स्कोर: भारत को 9वां झटका अर्शदीप सिंह के रूप में लगा. अर्शदीप को 9 रन के निजी स्कोर पर डेरिल मिचेल ने एलबीडब्ल्यू आउट किया. वॉशिंगटन सुंदर 45 रन बनाकर नाबाद हैं जबकि उमरान मलिक को अभी अपना खाता खोलना है. भारत ने 47 ओवर में 9 विकेट पर 213 रन बनाए हैं.
तीन मैचों की सीरीज में भारत 0-1 से पीछे है. हैमिल्टन में खेला जाने वाला सीरीज का दूसरा वनडे बारिश की भेंट चढ़ गया था जबकि ऑकलैंड में खेला गया पहला वनडे मेजबान टीम के नाम रहा था. हेगले ओवल की पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों की मददगार है.
भारतीय स्क्वॉड : शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन, दीपक हुडा, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, दीपक चाहर, अर्शदीप सिंह, शार्दुल ठाकुर, उमरान मलिक.
यह भी पढ़ें:OMG: भारत का एक भी बैटर पूरी सीरीज में जितने रन नहीं बना सका, उतने न्यूजीलैंड के कीपर ने एक मैच में बना दिए
न्यूजीलैंड का स्क्वॉड: केन विलियम्सन (कप्तान), फिन एलेन, माइकल ब्रैसवेल, डेवॉन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लाथम (विकेटकीपर), एडम मिल्ने, डेरिल मिचेल, जेम्स नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर, टिम साउदी.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा वनडे इंटरेशनल मैच कब खेला जाएगा?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा वनडे इंटरेशनल मैच बुधवार (30 नवंबर) को खेला जाएगा.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा वनडे इंटरेशनल मैच कहां खेला जाएगा?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा वनडे इंटरेशनल मैच क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा वनडे इंटरेशनल मैच भारतीय समयानुसार कितने बजे से खेला जाएगा?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा वनडे इंटरेशनल मैच भारतीय समयानुसार सुबह 7 बजे से खेला जाएगा. टॉस आधे घंटे पहले होगा.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा वनडे इंटरेशनल मैच भारत में टीवी पर कहां (IND vs NZ 3rd ODI match live on TV) देख सकते हैं?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरे वनडे इंटरेशनल मैच का टीवी पर लाइव प्रसारण आप डीडी स्पोर्ट्स (DD SPORTS) पर देख सकते हैं.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरे वनडे इंटरेशनल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग (Where to Watch IND vs NZ 3rd ODI Live streaming) कहां देखें?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरे वनडे इंटरेशनल मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. इसके अलावा आप लाइव अपडेट्स के लिए हमारी वेबसाइट News18 Hindi को फॉलो कर सकते हैं.
PHOTOS: महज फोटो देखकर अपना दिल हार बैठा था यह बाहुबली, बड़ी दुश्वारियों से मुकाम पा सकी लव स्टोरी
Border Gavaskar Trophy में कौन है सबसे कंजूस गेंदबाज? बल्लेबाजों को नहीं बनाने देता रन…देखें टॉप-10 लिस्ट
ऑस्ट्रेलिया की सबसे ज्यादा पिटाई करने वाले 4 दिग्गजों ने छोड़ा क्रिकेट, टीम इंडिया के सामने चुनौती मुश्किल