IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा वनडे क्राइस्टचर्च में. (AP)
नई दिल्ली. शिखर धवन की अगुवाई में भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड दौरे पर तीन वनडे मैचों की सीरीज खेल रही है. ऑकलैंड में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड की ने भारत को आसानी से 7 विकेट से हराया. टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के सामने 307 रन का लक्ष्य रखा. टॉम लैथम के नाबाद शतक और कप्तान केन विलियम्सन की 94 रनों की पारी की बदौलत कीवी टीम ने यह मुकाबला आसानी से जीत लिया. वहीं, दूसरा वनडे मैच हैमिल्टन के सेडन पार्क में खेला जाना था लेकिन बारिश की वजह से रद्द हो गया है. न्यूजीलैंड की टीम वनडे सीरीज में 1-0 से आगे है. जानिए India vs New Zealand वनडे सीरीज से जुड़ी हर बात…
भारत की संभावित प्लेइंग 11: शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक हुडा, वॉशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल.
न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग 11: फिन एलेन, डेवॉन कॉनवे, केन विलियम्सन (कप्तान), टॉम लाथम (विकेटकीपर), डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर, माइकल ब्रेसवेल, मैट हेनरी, टिम साउदी और लॉकी फर्ग्यूसन.
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम : शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन, दीपक हुडा, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, दीपक चाहर, अर्शदीप सिंह, शार्दुल ठाकुर, उमरान मलिक.
वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम: केन विलियम्सन (कप्तान), फिन एलेन, माइकल ब्रैसवेल, डेवॉन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लाथम (विकेटकीपर), एडम मिल्ने, डेरिल मिचेल, जेम्स नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर, टिम साउदी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: India vs new zealand, Kane williamson, Live Streaming, Shikhar dhawan, Suryakumar Yadav