भारतीय क्रिकेट टीम तीसरे वनडे इंटरनेशनल मैच को जीतकर सीरीज बराबर करना चाहेगी. (BCCI/Twitter)
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम 3 मैचों की सीरीज के तीसरे और आखिरी वनडे इंटरनेशनल मैच (IND vs NZ) में बुधवार (30 नवंबर) को मेजबान न्यूजीलैंड से भिड़ेगी. यह मुकाबला क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल (Hagley Oval, Christchurch) में खेला जाएगा. इस मुकाबले को जीतकर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) एंड कंपनी सीरीज में बराबरी करना चाहेगी. दूसरी ओर, यदि यह मुकाबला बारिश के कारण रद्द होता है तो फिर मेजबान कीवी टीम सीरीज अपने नाम कर लेगी. तीसरे वनडे पर भी बारिश का साया मंडरा रहा है.
भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच मौजूदा सीरीज में अभी तक कुल 3 मैच बारिश की भेंट चढ़ चुके हैं. वनडे सीरीज से पहले दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली गई थी, जिसमें भारतीय टीम की कप्तानी हार्दिक पंड्या ने की थी. टी20 सीरीज के दो मै बारिश की भेंट चढ़ गए थे. वनडे सीरीज का दूसरा मैच भी बारिश के कारण रद्द हो गया था. हैमिल्टन में खेले जाने वाले दूसरे वनडे में लगातार बारिश की वजह से मैच को रद्द करना पड़ा.
वनडे सीरीज का पहला मैच न्यूजीलैंड ने 7 विकेट से जीता था. पहले वनडे में टॉम लाथम ने सेंचुरी जड़ी थी जबकि कप्तान केन विलियम्स ने अर्धशतकीय पारी खेली थी. भारतीय गेंदबाज 306 रन के स्कोर को बचाने में असफल रहे थे.
ODI World Cup 2023: मिडिल ऑर्डर में बड़ी कंफ्यूजन, जानें किस-किस को मिल सकता है मौका
भारत बनाम न्यूजीलैंड तीसरे वनडे में कैसा रहेगा मौसम
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले तीसरे वनडे में बारिश व्यवधान डाल सकती है. न्यूजीलैंड मौसम विभाग के मुताबिक मैच वाले दिन यानी बुधवार को क्राइस्टचर्च में 60 प्रतिशत बारिश की संभावना है. एक्यूवेदर के अनुसार 30 नवंबर को क्राइस्टचर्च में अधिकतर समम आसमान में बादल छाए रहेंगे. मौसम ठंडा रहेगा और दोपहर बाद बारिश की संभावना है. दिन का अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने की अनुमान है जबकि न्यूनतम तापमान 8 डिग्री के आसपास रहेगा.
हेगले ओवल की पिच रिपोर्ट
क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल (Hagley Oval Pitch Report)की पिच पर गेंदबाजों और बल्लेबाजों यानी दोनों को फायदा मिल सकता है. तेज गेंदबाज यहां जलवा बिखेर सकते हैं. तकनीकी रूप से दक्ष बल्लेबाज यहां सफल हो सकते हैं. इस स्टेडियम में पहली पारी में औसत टोटल 262 रन है. मतलब साफ है कि पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम यदि 300 या उसके आसपास का स्कोर खड़ा करती है तो वह दबावमुक्त रहेगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: IND vs NZ, India vs new zealand, Team india, Weather forecast, Weather Report