होम /न्यूज /खेल /IND vs NZ: राहुल ने सूर्यकुमार के अंदाज में जड़ा छक्‍का, कीवी रह गए हक्‍का-बक्‍का, देखें VIDEO

IND vs NZ: राहुल ने सूर्यकुमार के अंदाज में जड़ा छक्‍का, कीवी रह गए हक्‍का-बक्‍का, देखें VIDEO

राहुल त्रिपाठी ने मैदान में चौतरफा शॉट लगाकर न्‍यूजीलैंड के गेंदबाजों को पस्‍त कर दिया. (Bcci Twitter)

राहुल त्रिपाठी ने मैदान में चौतरफा शॉट लगाकर न्‍यूजीलैंड के गेंदबाजों को पस्‍त कर दिया. (Bcci Twitter)

India vs New Zealand 3rd T20: भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज का अंतिम मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोद ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

राहुल ने तीसरे टी20 में कीवियों की जमकर धुनाई की
3 छक्‍के ठोक 200 के स्ट्राइक रेट से बनाए 44 रन

नई दिल्‍ली. भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज के अंतिम और निणार्यक मुकाबले में हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया. दूसरे ओवर में ही ईशान किशन का विकेट गिरने के बाद राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi)  क्रीज पर आए. उन्‍होंने आते ही हाथ खोलने शुरू कर दिए. बेहद आक्रामक नजर आ रहे राहुल ने 22 गेंदों में 200 के स्ट्राइक रेट से 44 रन की पारी खेली. इसमें 4 चौके और 3 छक्‍के शामिल थे. राहुल ने अपनी पारी के दौरान एक छक्‍का सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के अंदाज में लगाया. इस शॉट को देखकर न्‍यूजीलैंड के खिलाड़ी भी हैरान रह गए. भारत ने मैच रिकॉर्ड 168 रन के अंतर से जीता.

कीवी बॉलर लॉकी फर्ग्युसन पारी का छठा ओवर फेंकने आए. राहुल ने इस ओवर की दूसरी गेंद पर चौका लगाया. ओवर की अगली ही गेंद पर उन्‍होंने स्क्वेयर लेग के ऊपर से छक्का जड़ दिया. जिस तरह राहुल ने यह शॉट खेली उससे फैंस को 360 डिग्री सूर्यकुमार यादव की याद आ गई. इस छक्के का वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है.

राहुल ने आउट होने से पहले कीवी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. उन्‍होंने सातवें ओवर में कप्‍तान मिचेल सेंटनर की लगातार गेंदों पर चौका और छक्‍का जड़कर उनकी लय बिगाड़ दी. आठवां ओवर फेंकने आए ईश सोढ़ी को भी राहुल ने नहीं बख्शा. उन्‍होंने ओवर की पहली ही गेंद पर छक्‍का ठोक दिया.

2 मैचों में नही चला बल्‍ला
रांची में खेले गए टी20 सीरीज के पहले मैच में राहुल बगैर खाता खोले आउट हो गए. वहीं, लखनऊ में हुए लो स्‍कोरिंग मुकाबले में वह कुछ खास नहीं कर सके और 18 गेंदों में 13 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. पहला टी20 न्यूजीलैंड ने 21 रन से जीता था, जबकि भारत ने दूसरे टी20 में उसे 6 विकेट से मात दी. वनडे सीरीज में क्‍लीन स्‍वीप करते हुए भारत ने न्‍यूजीलैंड को 3-0 से हराया था.

Tags: India vs new zealand, Rahul Tripathi, Shubhman Gill, Suryakumar Yadav

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें