होम /न्यूज /खेल /हैमिल्टन में टीम इंडिया ने सुपरओवर में मारा मैदान, जानिए हैरतअंगेज जीत की 5 बड़ी वजहें

हैमिल्टन में टीम इंडिया ने सुपरओवर में मारा मैदान, जानिए हैरतअंगेज जीत की 5 बड़ी वजहें

टीम इंडिया तीन मैचों की वनडे सीरीज भी गंवा चुकी है.

टीम इंडिया तीन मैचों की वनडे सीरीज भी गंवा चुकी है.

भारत (India) ने हैमिल्टन (Hamilton) में खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड (New Zealand) को मात देकर करके सीरीज ...अधिक पढ़ें

    हैमिल्टन. भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड (New Zealand) को हैमिल्टन (Hamilton) के मैदान पर खेले गए रोमांचक मुकाबले में मात देकर जीत की हैट्रिक लगाई. पांच टी20 मैचों की सीरीज का यह मुकाबला टाई होने पर सुपरओवर में पहुंचा जहां भारत ने जीत हासिल करके दो मैच रहते ही सीरीज भी अपने नाम कर ली है. भारत ने न्यूजीलैंड (New Zealand) को जीत के लिए 180 रनों का लक्ष्य दिया था जबकि कीवी टीम 20 ओवर केवल 179 रन ही बना पाई और मुकाबला टाई हो गया और सुपरओवर में पहुंचा. सुपरओवर में भारत ने जीत हासिल की. भारत की इस जीत के पांच अहम कारण यह हैं -

    भारतीय ओपनिंग जोड़ी ने दी तेज शुरुआत
    भारत को टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरना था. भारतीय ओपनिंग जोड़ी के एल राहुल (KL Rahul) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) मैदान पर उतरी और तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की. पिछले दो मैचों में रनों के लिए संघर्ष कर रहे रोहित ने कीवी गेंदबाजों को जमकर धोया. रोहित- राहुल ने केवल नौ ओवर में 89 रन बना डाले. दोनों ने 10 के रनरेट से ऱन जोड़े और भारत को अच्छी शुरुआत मिली.

    भारत ने आखिरी दो ओवर में बनाए अहम 28 रन
    अच्छी शुरुआत के बाद भारतीय बल्लेबाजी बिखर-सी गई थी जिसके बाद लग रहा था कि भारत शायद 150 रन तक भी नहीं पहुंच पाएगी. हालांकि आखिरी के दो ओवर में भारत ने 28 रन बनाए स्कोर को 179 तक पहुंचाया जिस कारण वह न्यूजीलैंड को टक्कर दे सके. 19वें ओवर में मनीष पांडे (Manish Pandey) ने एक चौका लगाया था लेकिन भारत ने विराट कोहली (Virat Kohli) का विकेट खोया. इस ओवर में 10 रन आए. पारी के आखिरी ओवर में मनीष पांडे और रवींद्र जडेजा ने हर गेंद पर रन बनाए. दोनों ने एक-एक छक्का भी जड़ा. इस ओवर में 18 रन के साथ ही भारत का स्कोर 179 पहुंचा था.

    मनीष पांडे ने आखिरी ओवर में लगाया था छक्का


    रवींद्र जडेजा की किफायती गेंदबाजी
    जिस समय केन विलियमसन (Kane Williamson) लगभग सभी भारतीय बल्लेबाजों को जमकर पीट रहे थे उसी बीच रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने अपने दो अहम ओवर में कीवी टीम के रनरेट को कम कर दिया जिससे मुकाबला आखिरी ओवर तक पहुंचा. जडेजा ने नौवें ओवर में केवल पांच रन दिए जबकि इससे पिछले ओवर में शिवम दुबे ने 14 रन दिए थे. वहीं 12वें ओवर में केवल तीन रन देकर उन्होंने न्यूजीलैंड के 10.22 के रनरेट को 7.5 तक पहुंचा दिया.

    ravindra jadeja,ind vs nz, t20, ranji trophy, bengal ranji team, shahbaz ahmed ravindra jadeja, shahbaz ahmed ipl 2020, शाहबाज अहमद हैट्रिक, शाहबाज अहमद आईपीएल 2020, शाहबाज अहमद बंगाल, रणजी ट्रॉफी
    रवींद्र जडेजा ने चार ओवर में केवल 23 रन दिए


    शमी के डेथ ओवर ने बदला खेल 
    मैच में भारत की हार को टालने का बड़ा कारण रहे मोहम्मद शमी (Mohammed Shami). शमी ने पारी का आखिरी ओवर डाला जिसमें कीवी टीम को जीत के लिए नौ रन चाहिए थे. क्रीज पर रॉस टेलर (Ross Taylor) और कप्तान केन विलियमसन (Kane Willaimson) मौजूद थे जिन्होंने पूरे मैच में शानदार बल्लेबाजी की थी. ओवर की पहली गेंद पर रॉस टेलर ने डीप मिड विकेट पर छक्का जड़ा, जिसके बाद न्यूजीलैंड को जीत के लिए पांच गेंदों में तीन रन बनाने थे जो कि टेलर और विलियमसन के रहते काफी आसान लग रहा था.

    cricket news, sports news, shoaib akhtar, indian cricket team, india vs new zealand, क्रिकेट न्यूज, इंडियन क्रिकेट टीम, शोएब अख्तर, इंडिया वस न्यूजीलैंड
    मोहम्मद शमी ने आखिरी ओवर में हासिल किए दो विकेट


    ओवर की दूसरी गेंद पर सिंगल रन आया. हालांकि तीसरी गेंद ने पूरा मैच पलट दिया जिसपर विलियमसन के एल राहुल (KL Rahul) को कैच थमाकर चलते बने. इसके बाद क्रीज पर आए सटीफर्ट पहली गेंद पर रन नहीं ले सके लेकिन पांचवीं गेंद पर सिंगल लेकर ना सिर्फ उन्होंने स्कोर बराबर किया बल्कि टेलर को स्ट्राइक भी दी. पारी की आखिरी गेंद पर जीत के लिए न्यूजीलैंड को केवल एक रन चाहिए था लेकिन टेलर शमी की गेंद पर चकमा खा गए और बोल्ड हुए. इसके साथ ही शमी ने कीवी टीम के हाथ से जीत छीनकर मैच को सुपर ओवर में पहुंचाया.

    indian team, kl rahul, rohit sharma,ind vs nz, cricket news, sports news
    के एल राहुल ने सुपर ओवर में बनाए थे 20 रन


    रोहित-राहुल की सुपर ओवर में शानदार बल्लेबाजी
    भारत को जीत के लिए सुपर ओवर में 18 रन बनाने थे जबकि रोहित-राहुल ने 20 रन ठोक डाले. कप्तान कोहली ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और केएल राहुल (KL Rahul) को बल्लेबाजी करने भेजा वहीं न्यूजीलैंड की ओर से टिम साउदी गेंदबाजी कर रहे थे. पहली गेंद पर दोनों के बीच तालमेल की कमी दिखी और रोहित रन आउट होते-होते बचे. अगली गेंद पर केवल सिंगल रन आया. क्रीज पर आए के एल राहुल ने तीसरी गेंद पर चौका लगाया. रनों का अंतर कम हुआ और चौथी गेंद पर सिंगल के साथ रोहित शर्मा स्ट्राइक पर आए. अगली दो गेंदों पर दो छक्के लगाकर रोहित ने जीत भारत की झोली में डाल दी.

    ऋषभ पंत के लिए बुरी खबर लाए कोहली,तीसरे टी20 मैच में इस प्लेइंग इलेवन पर भरोसा

    रोहित शर्मा ने बरपाया कहर, 5 गेंदों में 26 रन ठोक जमाया तूफानी अर्धशतक

    Tags: Cricket news, India National Cricket Team, India Vs New Zealand 2019

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें