नई दिल्ली. टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2021) के सेमीफाइनल में पहुंचने में नाकाम रहने के बाद अब भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) घर में न्यूजीलैंड की मेजबानी करेगी. दोनों देशों के बीच 3 टी20 और 2 टेस्ट की सीरीज (IND vs NZ Series) होगी. दोनों सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है. सीनियर खिलाड़ियों को आराम देने के इरादे से बीसीसीआई ने कई युवाओं को इस सीरीज में मौका दिया है. इसमें वेंकटेश अय्यर, आवेश खान, हर्षल पटेल के अलावा ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) भी शामिल हैं.
ऋतुराज ने आईपीएल 2021 (IPL 2021) में शानदार बल्लेबाजी की थी. उनके प्रदर्शन के दम पर महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स खिताब जीतने में सफल रही थी. उनकी टीम इंडिया में हुई एंट्री से पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर भी खुश हैं. उन्हें इस बल्लेबाज से काफी उम्मीदें हैं.
ऋतुराज दबाव से निपटना जानते हैं: गावस्कर
गावस्कर ने स्पोर्ट्स तक पर कहा कि ऋतुराज गायकवाड़ प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं. वो ऐसे खिलाड़ी हैं, जो भविष्य में तीनों ही फॉर्मेट टेस्ट, वनडे और टी20 में टीम इंडिया की सेवा करेंगे. क्योंकि वो हर तरह के शॉट्स खेल सकते हैं और उनका शॉट सेलेक्शन भी शानदार है. उसकी तकनीक अच्छी है और किसी भी तरह के दबाव से निपटने की क्षमता भी शानदार है. इसलिए, मुझे लगता है कि ऋतुराज को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में विकसित होते हुए देखना वाकई रोमांचक होगा.
मुरली विजय कोरोना वैक्सीन लेने के लिए तैयार नहीं, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी से भी बाहर!
India vs Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट सीरीज होगी या नहीं? ICC ने दी बड़ी जानकारी
ऋतुराज घरेलू क्रिकेट में महाराष्ट्र की तरफ से खेलते हैं और उन्होंने इसी साल श्रीलंका के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था. हालांकि, वो अपने पहले मैच में सफल नहीं रहे थे. लेकिन आईपीएल 2021 में इस बल्लेबाज का बल्ला जमकर बोला. ऋतुराज ने लीग के इस सीजन में 635 रन बनाए थे और ऑरेंज कैप जीता था. उन्होंने हाल में ही सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में भी शानदार बल्लेबाजी की थी. ऋतुराज ने 5 मैच में से 3 में अर्धशतक लगाए थे. अब इस बल्लेबाज की कोशिश होगी कि वो न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में भी इस फॉर्म को बरकरार रखे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Cricket news, IND vs NZ, IND vs NZ T20I, IPL 2021, Ruturaj gaikwad, Sunil gavaskar