भारतीय टीम बुधवार दोपहर डेढ़ बजे से न्यूजीलैंड के खिलाफ हैदराबाद में पहला वनडे मैच खेलेगी. (BCCI)
नई दिल्ली. भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत मंगलवार से होने जा रही है. इस बड़े टूर्नामेंट से पहले दोनों टीमों के लिए बुरी खबर आई है. टीम इंडिया के स्टार बैट्समैन श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) चोट के चलते बाहर हो गए हैं. उधर, टॉम लेथम (Tom Latham) की कप्तानी वाली कीवी टीम भी चोटों से अछूती नहीं है. कीवी टीम के स्पिनर ईश सोढ़ी (Ish Sodhi) को भी चोट लगी है. बताया गया कि वो चोटिल होने के कारण पहले वनडे मुकाबले का हिस्सा नहीं बन पाएंगे.
भारत दौरे पर पहले न्यूजीलैंड की टीम को मेजबनों के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. इसके बाद दोनों देश इतने ही मैचों की टी20 सीरीज में 27 जनवरी से आमने-सामने होंगे. टॉम लेथम ने हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाले पहले वनडे मैच से एक दिन पहले पत्रकारों से बात की. इस दौरान उन्होंने कहा, “दुख की बात है कि ईश सोढ़ी को चोट लगी है. वो कल होने वाले पहले मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे.”
टॉम लेथम को उम्मीद है कि आगे आने वाले मैचों में सोढ़ी उपलब्ध रहेंगे. उन्होंने कहा, “हमारी उंगलियां क्रास हैं. हम चाहते हैं बाकी के मैचों में वो हमारे लिए टीम के साथ खेलें.”
टीम इंडिया ने हाल ही में श्रीलंका को वनडे सीरीज में 3-0 से मात दी है. लंकाई धुरंधरों को मात देने के बाद भारत की टीम न्यूजीलैंड का हश्र भी कुछ ऐसा ही करना चाहेगी. केन विलियमसन और ट्रेंट बोल्ट जैसे धाकड़ कीवी खिलाड़ी इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं. ऐसे में टॉम लेथम के कंधों पर कीवी टीम के नेतृत्व की जिम्मेदारी है. टी20 सीरीज में मिशेल सेंटनर न्यूजीलैंड की कमान संभालेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: IND vs NZ, India vs new zealand, Ish Sodhi, Shreyas iyer
PHOTOS: वाह, क्या कारीगरी है! इस बिल्डिंग में सिर्फ 5% बालू, सीमेंट और ईंट का इस्तेमाल, Unique House को देखने कोसों दूर से आ रहे लोग
किम जोंग उन ने दिखाई ताकत, उत्तर कोरिया के पास परमाणु मिसाइलों का जखीरा, US डिफेंस सिस्टम को तबाह करने का माद्दा
कप्तान ने दांतों से काटी गेंद, चंद रुपयों के लिए बेचा ईमान, पाकिस्तानी क्रिकेटरों का जेंटलमेन नहीं डर्टी गेम!