भारतीय बैटर ईशान किशन और शुभमन गिल को टी20 में मिलेगी ओपनिंग की जिम्मेदारी -AP
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम की युवा ब्रिगेड़ हार्दिक पंड्या की कप्तानी में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज का आगाज करने जा रही है. वनडे सीरीज में 3-0 की क्लीन स्वीप के बाद अब टी20 में भी वैसा ही कमाल करने का इरादा रखने वाली टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन कैसी हो यह सवाल सबके मन में है. पूर्व भारतीय ओपनर वसीम जाफर ने इस परेशानी को हल कर करते हुए अपनी अंतिम ग्यारह की लिस्ट जारी कर दी है.
ओपनिंग के लिए ईशान किशन और शुभमन गिल की जोड़ी को चुना है. इन दोनों ही युवाओं ने वनडे में दोहरा शतक जमाया है और दाएं-बाएं हाथ की जोड़ी तूफानी बल्लेबाजी करने में माहिर है. जाफर के मुताबिक फिलहाल तो पृथ्वी शॉ को अपनी बारी आने का इंतजार करना होगा.
मिडिल ऑर्डर की बात करें तो तीसरे नंबर पर राहुल त्रिपाठी और फिर पिछले साल टी20 में तबाही मचाने वाले सूर्यकुमार यादव की बारी आएगी. कप्तान हार्दिक पंड्या को जाफर ने पांचवें नंबर पर बल्लबेबाजी करने के लिए चुना है. दीपक हुड्डा की बारी उनके बात आएगी और वो नबर 6 पर रन गति बढ़ाने की जिम्मेदारी संभालेगे.
वाशिंगटन सुंदर को स्पिनर गेंदबाजी के साथ बैटिंग में जलवा दिखाने का मौका मिलेगा. श्रीलंका सीरीज के दौरा डेब्यू करने वाले युवा शिवम मावी को तेज गेंदबाजी में उतराता जाएगा. उनको अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक का साथ निभाना होगा. स्पिनर के विकल्प के तौर पर टीम में कुलदीप यादव होंगे जिनका फॉर्म वापस आ चुका है.
जाफर की प्लेइंग XI
ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, वॉशिंगटन सुंदर, शिवम मावी, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह,
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: India vs new zealand, Ishan kishan, Prithvi Shaw, Shubman gill, Suryakumar Yadav