T20 World Cup 2021: पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के दौरान हार्दिक पंड्या चोटिल हो गए थे (AP)
नई दिल्ली. भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) के सुपर 12 में पाकिस्तान (India vs Pakistan) के खिलाफ अहम मैच में चोटिल हो गए थे. बल्लेबाजी के दौरान उनके दाहिने कंधे में चोट लग गई थी, जिस वजह से दूसरी पारी में वह फील्डिंग करने के लिए मैदान पर नहीं उतर पाए थे और उनकी जगह ईशान किशन को मैदान पर आना पड़ा था. पंड्या को स्कैन के लिए अस्पताल भी ले जा गया था, जिसके बाद पंड्या की फिटनेस को लेकर नई जानकारी सामने आई है.
उनकी चोट को लेकर टीम इंडिया सहित भारतीय फैंस भी चिंता में थे. दरअसल सुपर 12 के अपने पहले ही मुकाबले में भारत को पाकिस्तान के हाथों 10 विकेट से बड़ी हार का सामना करना पड़ा. ऐसे में उनके लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ अगला मैच जीतना और भी अहम हो जाता है.
न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के लिए फिट हैं पंड्या
भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच 31 अक्टूबर को मुकाबला खेला जाएगा. इस अहम मैच के लिए हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya Fitness) फिट हैं या नहीं, यह सवाल हर किसी के मन में चल रहा है. एएनआई की खबर के अनुसार न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले के लिए पंड्या फिट हैं. ऐसे में न्यूजीलैंड के खिलाफ उनके खेलने की संभावना काफी बढ़ जाती है.
T20 WC: अफगानिस्तान का दमदार आगाज, स्कॉटलैंड को हराकर बोले नबी- आगे भी ऐसा प्रदर्शन जारी रखेंगे
नॉकआउट के करीब आने पर गेंदबाजी करना चाहते हैं पंड्या
हालांकि अगर उनके प्रदर्शन की बात करें तो पाकिस्तान के खिलाफ वह महज 11 रन ही बना पाए थे और उन्हें बतौर बल्लेबाज टीम में शामिल किया गया था, क्योंकि पिछले काफी समय से वो गेंदबाजी नहीं कर पा रहे हैं. पाकिस्तान के खिलाफ मैच में टॉस के बाद पंड्या ने कहा था कि वो पीठ दर्द से परेशान थे, लेकिन अभी स्थिति पहले से ठीक है. उन्होंने कहा था कि वह अभी गेंदबाजी नहीं करेंगे, मगर नॉकआउट मैच के करीब आने के बाद गेंदबाजी करना चाहते हैं.
.
Tags: Cricket news, Hardik Pandya, IND vs PAK, India vs new zealand, India Vs Pakistan, T20 WC, T20 World Cup, T20 World Cup 2021
Success Story : मॉडल से कम नहीं हैं यह IRS अधिकारी, सप्ताह में 2 दिन पढ़कर क्रैक किया UPSC, लाया 11वीं रैंक
ब्लड शुगर का काम तमाम कर देता है यह सुनहरा मसाला, हर किचन में ही रहता है मौजूद, ये है सेवन का तरीका
साउथ की इन 6 एक्ट्रेसेज के हैं सबसे ज्यादा फॉलोअर्स, काजल अग्रवाल से आगे हैं समांथा, कौन है पहले नंबर पर?