भारत ने कीवी टीम को 111 रन का लक्ष्य दिया था, जिसे कीवी टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया (फोटो- AP)
नई दिल्ली. टी20 विश्व कप में पाकिस्तान के लगातार 2 मैच जीतने के बाद टीम इंडिया ((IND vs PAK T20 World Cup 2021) के लिए आगे की राह थोड़ी मुश्किल हो गई. अब भारत का अगला मुकाबला इस रविवार को न्यूजीलैंड से (IND vs NZ T20 World Cup) है. जिसने आईसीसी इवेंट में कई बार भारत को हार का बड़ा जख्म दिया है. ऐसे में भारत के लिए टूर्नामेंट में सेमीफाइनल की उम्मीदें बनाए रखने के लिए इस मुकाबले को हर हाल में जीतना होगा. इस मैच से पहले, पूर्व भारतीय कप्तान और कॉमेंटेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने विराट कोहली (Virat Kohli) को कीवी टीम के खिलाफ जीत का फॉर्मूला बताया है. गावस्कर ने कहा कि अगर भारत को न्यूजीलैंड को हराना है तो प्लेइंग-11 में 2 बदलाव करने बेहद जरूरी हैं.
गावस्कर ने फॉर्म में चल रहे ईशान किशन (Ishan kishan) को बतौर मैच फिनिशर टीम में शामिल करने की वकालत की है. इसके अलावा उन्होंने भुवनेश्वर कुमार की जगह शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को भी प्लेइंग-11 में शामिल करने की बात कही है.
हार्दिक की जगह ईशान को मौका दिया जाए: गावस्कर
पूर्व भारतीय कप्तान ने स्पोर्ट्स तक पर कहा कि अगर हार्दिक पंड्या कंधे की चोट के कारण गेंदबाजी नहीं कर पा रहे हैं तो ईशान किशन को उनके विकल्प के तौर पर टीम में शामिल किया जा सकता है. क्योंकि ईशान शानदार फॉर्म में है और अभ्यास मैच में उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की थी. ऐसे में उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में आजमाया जा सकता है. वहीं, भुवनेश्वर कुमार के स्थान पर टीम शार्दुल ठाकुर को भी मौका दे सकती है.
हार्दिक बल्ले से भी धमाल मचाने में नाकाम
हार्दिक बल्ले से भी खास धमाल नहीं मचा पा रहे हैं. पाकिस्तान के खिलाफ हाई वोल्टेज मुकाबले में भी वो 11 रन बनाकर आउट हो गए थे. जबकि ईशान ने इंग्लैंड के खिलाफ हुए अभ्यास मैच में ओपनिंग करते हुए 46 गेंद में नाबाद 70 रन बनाए थे. इस पारी में उन्होंने 7 चौके और 3 छक्के उड़ाए थे. आईपीएल 2021 में मुंबई इंडियंस के आखिरी 2 मुकाबलों में भी ईशान ने अर्धशतक लगाए थे.
ईशान किशन को प्लेइंग-11 में शामिल किया जा सकता
इस साल जुलाई में श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में भी उनका बल्ला जमकर बोला था. तब उन्होंने सीरीज में एक अर्धशतक ठोका था. एक मुकाबले में ईशान ने मैच फिनिशर की भी भूमिका निभाई थी. ऐसे में वो न्यूजीलैंड के खिलाफ असरदार साबित हो सकते हैं.
भुवनेश्वर कुमार भी फॉर्म में नहीं
भुवनेश्वर कुमार टी20 विश्व कप में बेरंग नजर आ रहे हैं. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 25 रन दिए थे. लेकिन 1 भी विकेट नहीं ले पाए थे. इससे पहले, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच में भी वो असरदार नहीं दिखे थे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भुवनेश्वर ने 27 रन देकर 1 विकेट लिया था. जबकि इंग्लैंड के खिलाफ तो 54 रन लुटा दिए थे. टी20 विश्व कप से पहले उन्होंने आईपीएल के यूएई लेग में 6 मैच में सिर्फ 3 विकेट लिए थे. ऐसे में शार्दुल को प्लेइंग-11 में शामिल किया जा सकता है.
हार्दिक पंड्या को एमएस धोनी ने बचाया! चयनकर्ता उन्हें भारत वापस भेजना चाहते थे: रिपोर्ट
उन्होंने आईपीएल 2021 के दूसरे फेज में 8 मैच में 15 विकेट लेकर चेन्नई सुपर किंग्स के खिताब जीतने मे अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने आईपीएल में कुल 21 विकेट लिए थे. इसी वजह से उन्हें रिजर्व खिलाड़ियों की सूची से टी20 विश्व कप के मुख्य स्क्वॉड में शामिल किया गया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bhuvneshwar kumar, Cricket news, Hardik Pandya, IND vs NZ, Ishan kishan, Shardul thakur, Sunil gavaskar, T20 WC, T20 World Cup, T20 World Cup 2021