हैमिल्टन. विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुआई में भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है. भारतीय टीम ने ऑकलैंड (Auckland) में हुए शुरुआती दोनों मैचों के बाद हैमिल्टन टी20 (Hamilton T20) में भी बेहतरीन जीत दर्ज कर न्यूजीलैंड (New Zealand) में पहली बार टी20 सीरीज पर कब्जा जमाया. अब टीम चौथे मुकाबले के लिए मैदान में उतरेगी, जो 31 जनवरी को वेलिंगटन में खेला जाएगा. टीम इंडिया (Team India) की निगाहें अब सीरीज में क्लीन स्वीप पर लगी होंगी. हालांकि तीसरे मुकाबले के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने चौथे टी20 में प्लेइंग इलेवन में बदलाव के संकेत दिए हैं.

नवदीप सैनी ने हालिया समय में अपनी तेज गेंदों और विकेट लेने की क्षमता से काफी प्रभावित किया है. (फाइल फोटो)
वाशिंगटन सुंदर और नवदीप सैनी खेल सकते हैं चौथा टी20
टीम इंडिया (Team India) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने पांच मैचों की टी20 सीरीज के शुरुआती तीनों मुकाबलों में एक जैसी प्लेइंग इलेवन (Playing Eleven) मैदान में उतारी. जबकि शुरुआती दोनों मैचों में शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) के खराब प्रदर्शन के बाद तीसरे मैच की प्लेइंग इलेवन में बदलाव की मांग लगातार की जा रही थी. बावजूद इसके विराट ने तीसरे मैच में भी कोई बदलाव नहीं किया. मगर अब जबकि भारतीय टीम ने सीरीज पर कब्जा जमा लिया है तो माना जा रहा है कि वेलिंगटन में होने वाले चौथे मैच में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में नए नाम शामिल हो सकते हैं. विराट ने जिन दो खिलाड़ियों का नाम लिया है, उनमें ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर (Washington Sunder) और नवदीप सैनी (Navdeep Saini) शामिल हैं. अगर इन्हें चौथे टी20 के लिए प्लेइंग इलेवन में जगह मिलती है तो फिर शार्दुल ठाकुर और शिवम दुबे (Shivam Dubey) को बाहर बैठाया जा सकता है.

वाशिंगटन सुंदर टी20 प्रारूप में उपयोगी ऑलराउंडर साबित हुए हैं. (फाइल फोटो)
गौतम गंभीर की खोज हैं नवदीप सैनी
हैमिल्टन टी20 के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा कि भारतीय टीम में बाकी मैचों के लिए अन्य खिलाड़ियों को मैदान पर उतरने का मौका दिया जा सकता है. विराट ने कहा, 'हम ये सीरीज 5-0 से जीतने की पूरी कोशिश करेंगे. वाशिंगटन सुंदर (Washington Sunder) और नवदीप सैनी (Navdeep Saini) जैसे खिलाड़ी बाहर बैठे हैं, जो एक मैच खेलने के हकदार हैं. हमारी कोशिश सीरीज के बाकी बचे दोनों मैच जीतने की है.' बता दें कि नवदीप सैनी को टीम इंडिया के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की खोज माना जाता है. इतना ही नहीं, खुद सैनी भी अपनी कामयाबी का श्रेय गौतम गंभीर को देते हैं.

शिवम दुबे को टीम इंडिया में लगातार मौके दिए जा रहे हैं, लेकिन अभी तक वे अपने प्रदर्शन से बहुत अधिक प्रभावित नहीं कर सके हैं. (फाइल फोटो)
...लगा कि मुकाबले से बाहर हो गए
वहीं, जब विराट कोहली (Virat Kohli) से हैमिल्टन टी20 (Hamilton T20) के रोमांच को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'एक वक्त तो ऐसा लगा कि मैच हमारे हाथ से निकल गया. केन विलियमसन ने शानदार पारी खेली. मैंने हमारे कोच से कहा भी कि न्यूजीलैंड (New Zealand) ने जिस तरह से बल्लेबाजी की, उसे देखते हुए उन्हें ये मैच जीतना चाहिए था. एक समय मैंने सोचा कि हम मुकाबले से बाहर हो गए हैं, तभी शमी ने आखिरी दो गेंदें खाली निकाल दीं और मैच सुपरओवर में चला गया. मगर एक बार फिर केन ने जसप्रीत बुमराह के खिलाफ कुछ बेहतरीन शॉट खेले. हम फिर दबाव में आ गए.'
चौथे टी20 के लिए संभावित प्लेइंग इलेवन
केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, नवदीप सैनी, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह.
बुमराह ने तोड़ा टीम इंडिया का भरोसा, 4 साल का सबसे शर्मनाक प्रदर्शन किया
.
Tags: Cricket news, India National Cricket Team, India Vs New Zealand 2019, New Zealand National Cricket Team, Sanju Samson, Sports news, Virat Kohli, Washington
FIRST PUBLISHED : January 30, 2020, 13:20 IST