150 की स्पीड से मलिक ने उड़ाया ब्रेसवेल का स्टंप. (AP)
नई दिल्ली. अहमदाबाद में भारतीय तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) के तेजी का जलवा फिर देखने को मिला है. उन्होंने विपक्षी टीम के विस्फोटक बल्लेबाज माइकल ब्रेसवेल (Michael Bracewell) को 150 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से गेंद डालते हुए बोल्ड कर दिया. इस बीच स्टंप की गिल्ली काफी दूर जाकर गिरी. सफलता पाने के बाद युवा मलिक काफी जोश में नजर आए. इस दौरान उन्होंने अपने अंदाज में इस विकेट का जश्न मनाया.
मलिक ने ब्रेसवेल को किया बोल्ड:
कीवी बल्लेबाजों के विकेट के पतझड़ के बीच कैप्टन हार्दिक ने पांचवां ओवर उमरान मलिक को थमाया. इस ओवर की तीसरी गेंद पर माइकल ब्रेसवेल थोड़े लापरवाह नजर आए और खड़े खड़े बड़ा शॉट लगाने का प्रयास किया. नतीजा यह रहा कि जम्मू कश्मीर एक्सप्रेस ने उनके स्टंप की गिल्लियां बिखेर दी.
Umran Malik comes into the attack and Michael Bracewell is bowled for 8 runs.
A beauty of a delivery from Umran 💥
Live – https://t.co/1uCKYafzzD #INDvNZ @mastercardindia pic.twitter.com/nfCaYVch4b
— BCCI (@BCCI) February 1, 2023
यह भी पढ़ें- वसीम जाफर ने न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों की ली फिरकी, नकल करने में हो गए गंजे, VIDEO देख हो जाएंगे लोटपोट
आखिरी मुकाबले में ब्रेसवेल अपनी टीम के लिए पांचवें बल्लेबाज के रूप में आउट हुए. उन्होंने कीवी टीम के लिए छठवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए कुल आठ गेंदों का सामना किया. इस बीच 100.00 की स्ट्राइक रेट से आठ रन बनाने में कामयाब रहे. आखिरी मुकाबले में ब्रेसवेल के बल्ले से महज एक छक्का निकला.
उमरान मलिक ने चटकाए दो विकेट:
तीसरे टी20 मुकाबले में युवा मलिक जबर्दस्त लय में नजर आए. उन्होंने टीम के लिए 2.1 ओवरों की गेंदबाजी की. इस बीच 4.15 की इकोनॉमी से नौ रन खर्च करते हुए दो सफलता प्राप्त की. आखिरी टी20 मुकाबले में मलिक के शिकार माइकल ब्रेसवेल के अलावा डेरिल मिचेल (35) बने.
.
Tags: IND vs NZ, India vs new zealand, Team india, Umran Malik