युजवेंद्र चहल बनेंगे भारतीय टीम के लिए खास. (AP)
नई दिल्ली. भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच प्रस्तावित तीन मैचों की वनडे सीरीज सफलतापुर्वक संपन्न हो चुकी है. अब फैंस को टी20 सीरीज के रोमांच में गोता लगाने का मौका मिलने वाला है. प्रतिष्ठित सीरीज का आगाज 27 जनवरी से हो रहा है. चयनकर्ताओं ने आगामी सीरीज के लिए युवा एवं अनुभवी खिलाड़ियों को मिलाकर एक मजबूत टीम का ऐलान किया है. आगामी सीरीज के लिए अनुभवी स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को भी टीम में शामिल किया गया है. मैच के दौरान व दो बड़ी उपलब्धि हासिल कर सकते हैं, जो इस प्रकार है-
चहल भारत के लिए टी20 क्रिकेट में बन सकते हैं सर्वाधिक विकेट लेने गेंदबाज:
युजवेंद्र चहल मौजूदा समय में टीम इंडिया के लिए टी20 प्रारूप में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर स्थित हैं. दोनों खिलाड़ियों ने क्रमशः 90-90 विकेट चटकाए हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में अगर चहल एक भी विकेट लेने में कामयाब होते हैं तो वह भुवनेश्वर को पीछे छोड़ते हुए देश के लिए टी20 प्रारूप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन जाएंगे.
यह भी पढ़ें- IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 में बुमराह ने लिए हैं सर्वाधिक विकेट, टॉप 5 में ये भारतीय खिलाड़ी शामिल
टी20 में विकेटों के शतक से केवल 10 विकेट दूर चहल:
वहीं अगर वह आगामी सीरीज में 10 विकेट लेने में कामयाब होते हैं तो वह भारत के लिए टी20 प्रारूप में 100 विकेट चटकाने वाले पहले गेंदबाज बन जाएंगे. फिलहाल वह इस खास उपलब्धि से केवल कुछ ही दुरी पर स्थित हैं. चहल के अपार अनुभव को देखते हुए उम्मीद लगाया जा सकता है कि आगामी सीरीज में वह इस खास उपलब्धि को प्राप्त कर सकते हैं.
चहल का टी20 करियर:
बात करें युजवेंद्र चहल के टी20 क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने भारतीय टीम के लिए खबर लिखे जाने तक 74 मैच खेलते हुए 73 पारियों में 24.91 की औसत से 90 विकेट चटकाए हैं. टी20 क्रिकेट में चहल का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 25 रन खर्च कर छह विकेट है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bhuvneshwar kumar, India vs new zealand, Team india, Yuzvendra Chahal