India vs Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2022 में 28 अगस्त को मुकाबला खेला जाएगा. (फोटो-AFP)
नई दिल्ली. एशिया कप टी20 टूर्नामेंट (Asia Cup 2022) का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. 27 अगस्त से टी20 टूर्नामेंट के मुख्य मुकाबले संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में शुरू हो रहे हैं. भारत और पाकिस्तान के बीच (IND vs PAK) 28 अगस्त को दुबई में भिड़ंत होनी है. दोनों देशों के खेल प्रेमियों को इस मुकाबले का इंतजार है. रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम पाकिस्तान क्रिकेट टीम से टी20 वर्ल्ड कप 2021 में मिली हार बदला चुकाने उतरेगी. दोनों देशों के बीच टी20 इंटरनेशनल की बात की जाए, तो टीम इंडिया का रिकॉर्ड अच्छा है. कप्तान रोहित इसे बरकरार रखना चाहेंगे. दोनों के बीच अब तक नौ टी20 के मुकाबले खेले गए हैं. भारत को 7 मैच में जीत मिली है. दूसरी ओर पाकिस्तान की टीम 2 मैच जीतने में सफल रही है.
एशिया कप में भी टीम इंडिया का रिकॉर्ड अच्छा है. भारत ने अब तक 7 बार खिताब जीता है. दूसरी ओर पाकिस्तान की टीम सिर्फ 2 बार चैंपियन बन सकी है. एशिया कप दूसरी बार टी20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है. 2016 में पहली बार इसका आयोजन किया गया था, तब टीम इंडिया ही चैंपियन बनी थी. जानिए भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले महामुकाबले से जुड़ी हर जानकारी…
भारत की संभावित प्लेइंग 11: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल.
पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग 11: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमां, आसिफ अली, इफ्तिखार अहमद, हैदर अली, शादाब खान (उपकप्तान), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह और शाहनवाज धानी.
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
एशिया कप 2022 के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुडा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और आवेश खान.
एशिया कप 2022 के लिए पाकिस्तान की टीम: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), आसिफ अली, फखर जमां, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहबाज धानी और उस्मान कादिर.
.
Tags: Asia cup, Babar Azam, India Vs Pakistan, Live Streaming, Rohit sharma, Virat Kohli
आपके बाल भी हो रहे हैं समय से पहले सफेद, 6 नेचुरल तरीकों का करें इस्तेमाल, कुछ ही दिनों में मिलेगी राहत
90s की सुपरहिट एक्ट्रेस थीं आयशा जुल्का, लेकिन कर बैठीं 1 बड़ी गलती... और फिर अच्छा खासा करियर हो गया तबाह
जब लोगों ने की सारा अली खान की जमकर खिंचाई, इन 5 फिल्मों में नहीं रास आई एक्टिंग, बोले- ओवरएक्टिंग की दुकान...