टीम इंडिया की जीत पर अफगानिस्तान में मना जश्न. (PIC: AP)
नई दिल्ली. भारत और अफगानिस्तान (India vs Afghanistan) की दोस्ती वर्षों पुरानी है. दोनों देशों की दोस्ती क्रिकेट के मैदान में भी दिखती है. साल 2021 टी20 वर्ल्ड कप में जब भारतीय टीम अपनी शुरूआती दोनों मुकाबले हार गई थी तब अफगानिस्तान ने न्यूजीलैंड को कड़ी टक्कर दी थी, जिससे भारतीय टीम टूर्नामेंट में बनें रहे. हालांकि ऐसा न हो पाया और भारतीय टीम को अपने पहले ही राउंड से बाहर होना पड़ा. इस दौरान भारतीय फैंस के साथ-साथ अफगान फैंस भी काफी दुखी हुए थे.
अब जब एशिया कप 2022 के पहले ही मुकाबले में टीम इंडिया ने पाक टीम को शिकस्त दी है तो भारतीय फैंस के साथ-साथ अफगान फैंस भी काफी खुश नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर अफगानिस्तान के प्रशंसकों के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. इस वीडियो में लोग भारतीय टीम की जीत पर खुशियां मना रहे हैं.
Meanwhile.. Afghanistan cricket fans celebrating ndia’s victory 🇮🇳🇦🇫 pic.twitter.com/vvG4rTTHsm
— Venkat Kante 🇮🇳 (@raokante) August 28, 2022
यह भी पढ़ें- Asia Cup: बांग्लादेश चाहेगा विजयी आगाज, अफगानिस्तान की कोशिश एशिया कप में लगातार दूसरी जीत
सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अफगानी फैंस भारत-पाकिस्तान का मुकाबला देख रहे हैं. इस दौरान जैसे ही हार्दिक पंड्या ने छक्का लगाकर मैच जिताया सभी फैंस खुशी के मारे उछल पड़े. इस दौरान एक फैंस टीवी के पास जाकर पंड्या को चूमता हुआ भी नजर आया.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में सभी फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा गया है, ‘भारत की जीत का जश्न मनाते अफगानिस्तान क्रिकेट प्रशंसक.’
बता दें 28 अगस्त को भारत और पाकिस्तान की दुबई में भिड़ंत हुई थी. इस दौरान भारतीय टीम ने दो गेंद शेष रहते पांच विकेट से बड़ी जीत हासिल की थी. मैच के हीरो हार्दिक पंड्या रहे. उन्होंने टीम के लिए बल्ले और गेंद दोनों से बेहतरीन प्रदर्शन किया.
.
Tags: Afghanistan Cricket, Asia cup, Hardik Pandya, India vs Afghanistan, India Vs Pakistan, Indian Cricket Team, Pakistan cricket team
'आपसे लड़कियां नफरत करेंगी, नहीं करेंगी आपके साथ काम', जब हीरो आर माधवन से कही गई ये बात लेकिन..
World Environment Day: बॉलीवुड के 5 सितारे पर्यावरण को लेकर फैला रहे जागरुकता, लोगों को दे रहे खास मैसेज
ऑस्ट्रेलिया के लिए काल बनेंगे 4 खूंखार खिलाड़ी, BCCI ने WTC Final से पहले शेयर तस्वीर, दिखा चुके हैं विकराल रूप