होम /न्यूज /खेल /India vs Pakistan: फखर जमां ने की बच्चों वाली गलती, आसान सा कैच भी टपकाया, बने विलेन, VIDEO

India vs Pakistan: फखर जमां ने की बच्चों वाली गलती, आसान सा कैच भी टपकाया, बने विलेन, VIDEO

India vs Pakistan: फखर जमां ने अतिरिक्त रन दिए. (AFP)

India vs Pakistan: फखर जमां ने अतिरिक्त रन दिए. (AFP)

Asia Cup 2022: टीम इंडिया ने सुपर-4 के एक मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ 181 रन बनाए हैं. लेकिन 20वें ओवर में फखर जमां ...अधिक पढ़ें

  • News18Hindi
  • Last Updated :

दुबई. फखर जमां (Fakhar Zaman) अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते है. लेकिन टी20 एशिया कप (Asia Cup 2022) के एक मुकाबले में वे खराब फील्डिंग की वजह से फैंस के निशाने पर आ गए. भारतीय पारी के अंतिम ओवर में उन्होंने 6 अतिरिक्त रन दे दिए. इस कारण टीम इंडिया 180 रन बनाने में सफल रही. भारत ने मैच में (IND vs PAK) पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 181 रन बनाए. विराट कोहली ने बेहतरीन 60 रन बनाए. यह उनका लगातार दूसरा अर्धशतक है. यह सुपर-4 में दोनों ही टीमों को पहला मुकाबला है. इससे पहले ग्रुप राउंड में टीम इंडिया पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा चुकी है.

भारतीय पारी का 20वां ओवर तेज गेंदबाज हासिर रऊफ डाल रहे थे. पहली 4 गेंद पर सिर्फ 2 रन बना और विराट कोहली रन आउट भी हुए. इस दौरान एक रन वाइड से आया. अब बल्लेबाजी करने रवि बिश्नोई उतरे. उन्होंने 5वीं गेंद पर डीप प्वाइंट पर शॉट खेला और 2 रन लेने की कोशिश की. लेकिन फखर जमां गेंद नहीं पकड़ सके और यह चौके के लिए चली गई. इस तरह से उन्होंने 2 अतिरिक्त रन दे दिए.

कैच छोड़ा और मिला चौका
अंतिम गेंद पर एक बार फिर बिश्नोई ने उसी जगह पर बड़ा शॉट खेला. फखर जमां के पास यह गेंद गई, लेकिन वे यह कैच नहीं पकड़ सके और गेंद चौके के लिए चली गई. गेंदबाज रऊफ ने सिर पकड़ा लिया. बिश्नोई 2 गेंद पर 8 रन बनाकर नाबाद रहे. स्ट्राइक रेट 400 का रहा. पाकिस्तान की ओर से नसीम शाह सबसे महंगे साबित हुए. उन्होंने 4 ओवर में 45 रन लुटाए और एक विकेट लिया. पहले मैच में उन्हाेंने भारत के खिलाफ 2 विकेट लिए थे और शानदार गेंदबाजी भी की थी.

India vs Pakistan: रोहित ने पहले ओवर से बताया- कैसे पाकिस्तान को सिखाना है सबक, VIDEO

इससे पहले फखर जमां राेहित शर्मा का कैच भी छोड़ चुके थे. लेकिन इस दौरान उनके साथ खुशदिल शाह भी दौड़ रहे थे और वे यह कैच करने में सफल रहे. रोहित ने आक्रामक पारी खेली और 16 गेंद पर 28 रन बनाए. 2 छक्का भी जड़ा.

Tags: Asia cup, Fakhar zaman, India Vs Pakistan, Pakistan, Ravi Bishnoi, Team india

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें