भारत ने 39 गेंदों पर ही हासिल किया लक्ष्य, 8 विकेट से हारा स्कॉटलैंड
राहुल ने 18 गेंदों पर पूरा किया अर्धशतक
भारत को लगा पहला झटका, रोहित 30 रन बनाकर आउट
रोहित और राहुल जमे, भारत ने 23 गेंदों पर पूरी की फिफ्टी
रोहित शर्मा-केएल राहुल ने भारत को दिलाई धमाकेदार शुरुआत
भारत की बल्लेबाजी शुरू, रोहित-राहुल क्रीज पर उतरे
India vs Scotland, T20 World Cup 2021 Live Score
Innings Report : स्कॉटलैंट की पारी 85 रन पर सिमट गई. भारत के लिए रवींद्र जडेजा और पेसर मोहम्मद शमी ने 3-3 विकेट झटके. पेसर जसप्रीत बुमराह ने 10 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए जबकि रविचंद्रन अश्विन को 1 विकेट मिला. स्कॉटलैंड के लिए जॉर्ज मुंसे ने सबसे ज्यादा 24 रन बनाए जबकि माइकल लीस्क ने 21, कैलम मैकलियोड ने 16 और मार्क वॉट ने 14 रन का योगदान दिया. उनके अलावा अन्य कोई बल्लेबाज दहाई के आंकड़े को नहीं छू सका.
India vs Scotland Live Score, T20 World Cup 2021 Latest Cricket Updates : दुबई में भारत ने स्कॉटलैंड (IND vs SCO) को टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup-2021) के सुपर-12 चरण के मुकाबले में 8 विकेट से हरा दिया. भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीता और स्कॉटलैंड को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. स्कॉटलैंड की पारी 17.4 ओवर में 85 रन पर सिमट गई. इसके बाद भारत ने मात्र 39 गेंदों पर लक्ष्य हासिल कर लिया.
मैन ऑफ द मैच रहे स्पिनर ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने 4 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट झटके जबकि शमी ने 3 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए. पेसर जसप्रीत बुमराह ने 10 रन देकर 2 विकेट लिए जबकि एक विकेट रविचंद्रन अश्विन को मिला.
स्कॉटलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसके 2 विकेट 27 रन तक गिर गए. जसप्रीत बुमराह ने कप्तान काइल कोएत्जर (1) को बोल्ड किया और फिर मोहम्मद शमी ने ओपनर जॉर्ज मुंसे (24) को हार्दिक पंड्या ने कैच करा दिया. मुंसे ने 19 गेंदों की अपनी पारी में 4 चौके और 1 छक्का लगाया. फिर रवींद्र जडेजा ने अपने पहले (पारी के 7वें) ओवर में स्कॉटलैंड को 2 झटके दिए. जडेजा ने ओवर की तीसरी गेंद पर रिची बेरिंग्टन (0) को बोल्ड किया जिसके बाद अंतिम गेंद पर मैथ्यू क्रॉस (2) को lbw आउट कर दिया. स्कॉटलैंड ने 10 ओवर में 4 विकेट खोकर 44 रन बनाए. भारतीय टीम ने इस मैच में प्लेइंग-XI में (IND vs SCO Dream 11 Prediction) बदलाव किया. शार्दुल ठाकुर की जगह वरुण चक्रवर्ती को उतारा गया है.
Scotland (Playing XI) : जॉर्ज मुन्से, काइल कोएत्जर (कप्तान), मैथ्यू क्रॉस (विकेटकीपर), रिची बेरिंग्टन, कैलम मैकलियोड, माइकल लीस्क, क्रिस ग्रीव्स, मार्क वॉट, सफयान शरीफ, एलस्डेयर इवांस और ब्रैडली व्हील
India (Playing XI) : केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती और जसप्रीत बुमराह
ग्रुप-2 की फिलहाल अंकतालिका की बात करें तो भारत तीसरे स्थान पर पहुंच गया है. उसके 4 मैचों में 2 जीत से 4 अंक हैं. स्कॉटलैंड सबसे निचले स्थान पर है. इस ग्रुप में पाकिस्तान 8 अंकों के साथ टॉप पर है जबकि न्यूजीलैंड दूसरे नंबर पर है. स्कॉटलैंड टीम की बात की जाए तो उसने क्वालिफिकेशन चरण में अपने तीनों मैच जीते लेकिन फिर सुपर-12 चरण में पहुंचने के बाद उसे एक भी जीत नसीब नहीं हुई. उसका अभी तक जीता का खाता ही नहीं खुल पाया है.