टेम्बा बवूमा के साथ भारतीय कप्तान शिखर धवन - AP
नई दिल्ली. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 के बाद अब तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. पहले मुकाबले में बारिश की वजह से दर्शकों को काफी लंबा इंतजार करना पड़ा. टॉस को रुक रुक को हो रही बारिश की वजह से देरी के कराया गया. वनडे सीरीज में कप्तानी करने उतरे शिखर धवन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. टॉस के दौरान कुछ ऐसा देखने को मिला जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय टीम अनुभवी धवन की कप्तानी में खेलने उतरी. रोहित शर्मा एंड कंपनी ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए आज (गुरुवार) सुबह ही रवाना हुई. विश्व कप टीम में बतौर स्टैंड बाय रखे गए गेंदबाज दीपक चाहर वनडे टीम का हिस्सा हैं. पहले वनडे में टॉस के वक्त उन्होंने कुछ ऐसा किया जिसकी वजह से वह वायरल हो गए.
दीपक चाहर का वीडियो वायरल
पहले वनडे में टॉस होने के बाद जब साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बवूमा से कमेंट्री टीम के सदस्य मुरली कार्तिक बात कर रहे थे तभी कुछ ऐसा हुआ जिसने हर किसी को हैरानी में डाल दिया. भारतीय गेंदबाज अचानक के मुरली के पीछे ट्रॉफी के साथ जाकर खड़े हो गए. यह वीडियो टॉस के तुरंत बात ही वायरल हो गया. इसे देखने वाले हर शख्य यही सोच रहा है कि आखिर वह करना क्या चाहते थे.
Deepak Chahar😂😂 pic.twitter.com/zu0wlC76qd
— The Game Changer (@TheGame_26) October 6, 2022
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत की प्लेइंग-XI: शिखर धवन, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, आवेश खान, मोहम्मद सिराज.
साउथ अफ्रीका प्लेइंग-XI: जानेमन मलान, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), तेम्बा बावुमा (कप्तान), एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, वेन पार्नेल, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी और तबरेज शम्सी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Deepak chahar, India vs South Africa, Shikhar dhawan, Team india
कभी महेश बाबू के भाई को पत्नी ने पकड़ा था रंगे हाथ, की थी चप्पल से पिटाई; शादीशुदा एक्ट्रेस को कर रहा डेट!
7 दिन का प्यार, घर से भागे, कोर्ट में सरेंडर औऱ फिर शादी, चर्चा में पटना की ये लव स्टोरी
PHOTOS: पवित्र शालिग्राम शिला के स्पर्श को आतुर हुए श्रद्धालु, दर्शन, पूजन व पुष्प अर्पण को उमड़ पड़ी भीड़, गोपालगंज के रास्ते शिला यात्रा यूपी पहुंची