India vs South Africa 2022 2nd ODI live cricket score match updates news in hindi: दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 46 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 276 रन है. एडेन मार्करम 35 गेंद में 34 और रासी वॉन डेर डुसेन 31 गेंद में 29 रन बनाकर खेल रहे हैं. दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 24 गेंदों में 12 रनों की जरूरत है.
India vs South Africa 2022 2nd ODI Live Cricket Score And Updates: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच बोलैंड पार्क स्टेडियम में शुक्रवार को 3 वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है. दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे वनडे मैच में भारत को सात विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त कायम कर ली है. दक्षिण अफ्रीका ने 48.1 ओवर में जीत के लिए मिले 288 रन के लक्ष्य को हासिल कर लिया. दक्षिण अफ्रीका के लिए जानेमन मलान ने सबसे ज्यादा 91 रन का योगदान दिया. विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक ने 78 रन बनाए. भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर और युजवेंद्र चहल ने 1-1 विकेट चटकाए.
ऋषभ पंत ने करियर की सर्वश्रेष्ठ 85 रनों की पारी खेली
ऋषभ पंत ने 71 गेंदों में करियर की सर्वश्रेष्ठ 85 रनों की पारी खेली, जिससे भारत दूसरे वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ छह विकेट पर 287 रन का प्रतिस्पर्धी स्कोर खड़ा करने में सफल रहा. पंत और कप्तान केएल राहुल (79 गेंदों में 55 रन) ने 19 ओवर से भी कम में 115 रन की साझेदारी की. इस दौरान पंत ज्यादा आक्रामक रहे और उन्होंने मध्यम गति के गेंदबाजों और स्पिनरों के खिलाफ सहजता से रन बनाए. दक्षिण अफ्रीका ने हालांकि बीच के ओवरों में दोनों के विकेट जल्दी जल्दी लेकर बोलैंड पार्क में वापसी की क्योंकि नये बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान नहीं था. श्रेयस अय्यर (14 गेंदों में 11 रन) और वेंकटेश अय्यर (33 गेंदों में 22 रन) रन बनाने के लिए जूझते दिखे.
वनडे का पहला शतक जड़ने से चूके ऋषभ
ऋषभ पंत हालांकि वनडे में अपना पहला शतक लगाने से चूक गए, लेकिन पिछले मैच में नाबाद अर्धशतक लगाने वाले शार्दुल ठाकुर (38 गेंद में नाबाद 40) ने रविचंद्रन अश्विन (24 गेंद में नाबाद 25 रन) के साथ 6.1 ओवर में 48 रन की अटूट साझेदारी कर टीम को प्रतिस्पर्धी स्कोर तक पहुंचाया.
राहुल और शिखर के बीच हुई 63 रन की साझेदारी
टॉस जीतने के बाद कप्तान राहुल एक छोर पर संभल कर बल्लेबाजी कर रहे थे, तो वहीं दूसरे छोर पर शिखर धवन (38 गेंद में 29 रन) अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल सके. एडेन मार्कराम ने धवन को आउट कर एक बार फिर भारतीय सलामी साझेदारी को तोड़ा. धवन और राहुल ने 63 रन की साझेदारी की.
बिना खाता खोले पवेलियन लौटे विराट
इसके बाद पूर्व कप्तान विराट कोहली बिना खाता खोले ही केशव महाराज की गेंद पर पदार्पण कर रहे सिसांदा मगाला को आसान कैच थमा बैठे. पंत ने क्रीज पर थोड़ा समय बिताने के बाद दक्षिण अफ्रीका के बायें हाथ के दोनों स्पिनरों महाराज (52 रन पर एक विकेट) और तबरेज शम्सी (57 रन पर दो विकेट) के खिलाफ असानी से बड़े शॉट लगाये. उन्होंने अपनी पारी 10 चौके और दो छक्के जड़े. शम्सी की गेंद पर एक और बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में उन्होंने मिड ऑन में मार्कराम को कैच दे दिया.
ठाकुर और अश्विन ने प्रतिस्पर्धी स्कोर तक पहुंचाया
इससे थोड़ा पहले मगाला (64 रन पर एक विकेट) ने कप्तान राहुल को पवेलियन भेजा. मगाला और फेहलुकवाये (44 रन पर एक विकेट) ने 33वें से 44वें ओवर तक भारतीय बल्लेबाजों को खुल कर नहीं खेलने दिया, लेकिन ठाकुर और अश्विन ने समझदारी से बल्लेबाजी करते हुए टीम को प्रतिस्पर्धी स्कोर तक पहुंचाया. दक्षिण अफ्रीका तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है.