श्रेयस अय्यर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ बनाया शतक -AP
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने रविवार को वनडे करियर का दूसरा शतक बनाया है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही तीन मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में यह खास पारी खेली. पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम ने 7 विकेट पर 278 रन का स्कोर खड़ा किया था. लक्ष्य का पीछा करते हुए मुश्किल में फंसी टीम के लिए नाबाद 113 रन की पारी खेल उसे जीत के दरवाजे तक पहुंचाया. 45.5 ओवर में भारत ने 3 विकेट के नुकसान पर यह लक्ष्य हासिल कर सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल की.
श्रेयस अय्यर ने टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे में अहम पारी खेलकर संभाला. साउथ अफ्रीका से मिले 279 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. दो झटके लगने के बाद मैदान पर उतरे इस बल्लेबाज ने ईशान किशन के साथ मिलकर टीम को मुश्किल से निकाला और फिर अपना शतक पूरा किया.
श्रेयस का शानदार शतक
मुश्किल वक्त में बल्लेबाजी करने उतरे श्रेयस ने 48 गेंद पर 7 चौके लगाते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया. इसके बाद पारी को आगे बढ़ाते हुए टीम को लक्ष्य के करीब ले कर चले और 103 गेंद पर 14 चौके लगाते हुए अपना शतक पूरा किया. इस पारी के दौरान उन्होंने ईशान किशन के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 161 रन की बेमिसाल साझेदारी निभाई. इसके बाद चौथे विकेट के लिए संजू सैमसन के साथ 73 रन जोड़ टीम को जीत तक पहुंचाया.
.
Tags: India vs South Africa, Indian Cricket Team, Ishan kishan, Shreyas iyer, Team india