टेम्बा बवूमा के साथ भारतीय कप्तान शिखर धवन -AP
नई दिल्ली. शिखर धवन की कप्तानी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में उतरी भारतीय टीम को पहले मैच में हार मिली. अब पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के घर पर टीम इंडिया सीरीज में बने रहने के लिए हर हाल में जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी. वहीं मेहमान टीम टी20 में मिली हार के बाद हाथ आए मौके का फायदा उठाते हुए ट्रॉफी पर कब्जा जमाना चाहेगी. भारतीय टीम के मैच से पहले दीपक चाहर के चोटिल होने से एक झटका लगा है. बीसीसीआई ने उनकी जगह पर वॉशिंग्इटन सुंदर को बाकी बचे दो मुकाबलों के लिए टीम में जगह दी है. इस मुकाबले से पहले जान लीजिए इससे जुड़ी तमाम जरूरू बातें.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया:
शिखर धवन (कप्तान), श्रेयस अय्यर (उप कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, राहुल त्रिपाठी, इशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, आवेश खान, मोहम्मद सिराज और वाशिंग्टन सुंदर .
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Deepak chahar, India vs South Africa, Live Streaming, Shikhar dhawan