अपनी शतकीय पारी के दौरान रोहित शर्मा (फाइल फोटो)
विशाखापत्तनम. टेस्ट मैच छोटे फॉर्मेट और सीमित ओवर के क्रिकेट से काफी अलग होते हैं, जहां टी20 और वनडे मैचों में अटैकिंग खेल देखने को मिलता है, वहीं टेस्ट क्रिकेट में इसके विपरीत देखने को मिलता है. लेकिन भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच विशाखापत्तनम टेस्ट को सबसे अटैकिंग टेस्ट मैच के लिए याद रखा जाएगा. इस मैच में इतने छक्के लगे, जो आज तक किसी भी टेस्ट मैच में नहीं लगे. साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी में 35 वें ओवर के खेल तक कुल 36 छक्के लग गए, जो एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है. यह मैच किसी भी टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के लगने वाला मैच बन गया है. 36वां छक्का रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की गेंद पर डेन पीइट के बल्ले से निकला. उन्होंने मिड ओवर के ऊपर से गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचा दिया. इससे पहले सबसे ज्यादा छक्के 2014 में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए टेस्ट मैच में लगे थे. उस मैच में 35 छक्के लगे थे.
इस मैच में भारतीय पारी से कुल 27 और साउथ अफ्रीकन टीम की पारी से कुल नौ छक्के लगे. भारत की पहली पारी से कुल 13 छक्के, साउथ अफ्रीका की पहली पारी में सात छक्के, भारत की दूसरी पारी से 14 छक्के और मेहमान टीम की दूसरी पारी से दो छक्के लगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Cricket, India- south Africa series, Mohammed Shami