India vs South Africa, 3rd Test Live Updates Day 3: भारत और दक्षिण अफ्रीका (Ind vs SA Live Score) के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला केपटाउन में खेला जा रहा है. दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ तीसरे और निर्णायक टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन गुरुवार को यहां 212 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अपनी दूसरी पारी में दो विकेट पर 101 रन बनाए. दक्षिण अफ्रीका अभी लक्ष्य से 111 रन पीछे है. स्टंप उखड़ने के समय कीगन पीटरसन 48 रन पर खेल रहे थे. दक्षिण अफ्रीका को जीते के लिए 111 रनों की जरूरत है तो वहीं दूसरी तरफ भारत को जीत के लिए 8 विकेट चाहिए.
भारत ने दूसरी पारी में बनाए 198 रन
भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे और निर्णायक टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन गुरुवार को यहां अपनी दूसरी पारी में 198 रन बनाए. भारत ने इस तरह से दक्षिण अफ्रीका के सामने 212 रन का लक्ष्य रखा है. तीन मैचों की सीरीज अभी 1-1 से बराबरी पर है. भारतीय पारी समाप्त होते ही चाय का विश्राम ले लिया गया. भारतीय पारी का आकर्षण ऋषभ पंत का शतक रहा, जिन्होंने नाबाद 100 रन बनाए हैं. दक्षिण अफ्रीका की तरफ से मार्को यानसेन ने चार विकेट झटके. कगिसो रबाडा और लुंगी एनगिडी ने तीन-तीन विकेट लिए हैं.
लंच तक भारत का स्कोर 130/4
भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे और निर्णायक टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन गुरुवार को यहां लंच तक चार विकेट पर 130 रन बना लिए हैं. भारत की कुल बढ़त अब 143 रन की हो गई है. लंच के समय ऋषभ पंत 51 और कप्तान विराट कोहली 28 रन पर खेल रहे थे. इन दोनों ने पांचवें विकेट के लिए अभी तक 72 रन जोड़े हैं. दक्षिण अफ्रीका की तरफ से कगिसो रबाडा और मार्को यानसेन ने दो-दो विकेट लिए हैं.
जसप्रीत बुमराह के दम पर भारत ने की वापसी
मैच के दूसरे दिन जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के दम पर भारत ने जोरदार वापसी की. बुमराह की कातिलाना गेंदबाजी की बदौलत भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 210 रन पर समेट दिया. भारत ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक दो विकेट पर 57 रन बना लिए थे. टीम इंडिया (Ind vs SA 3rd Test) के पास उसके पास 70 रन की बढ़त हो गई थी.
विराट कोहली ने पहली पारी में बनाए थे 79 रन
विराट कोहली ने पहली पारी में भी सबसे ज्यादा 79 रन बनाए थे. वहीं, पुजारा ने भी 43 रनों का योगदान दिया था. दक्षिण अफ्रीका की धरती पर विराट कोहली का जबरदस्त रिकॉर्ड है. चार साल पहले भारतीय गेंदबाजों ने दक्षिण अफ्रीका को उसकी दूसरी पारी में 130 रन पर समेट दिया था. चौथी पारी में दक्षिण अफ्रीका के लिए 300 से ज्यादा का लक्ष्य बिलकुल आसान नहीं होगा. अफ्रीकी टीम इस सीरीज में अब तक भारत के खिलाफ 250 प्लस स्कोर नहीं कर सकी. ऐसे में पुजारा-कोहली की जोड़ी पर भारत की जीत निर्भर करेगी.
केएल राहुल- मयंक अग्रवाल जल्दी लौटे पवेलियन
दूसरी पारी में टीम इंडिया ने दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट फिर जल्दी गंवा दिए. बुमराह ने 23.3 ओवर में 42 रन देकर पांच विकेट लिये और एक पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा उन्होंने 7वीं बार किया. मोहम्मद शमी और उमेश यादव ने भी दो-दो विकेट लिये. दूसरी पारी में मयंक अग्रवाल ( सात ) और केएल राहुल (10) सस्ते में आउट हो गए.
मोहम्मद शमी ने दिया बुमराह का पूरा साथ
विराट कोहली ने दूसरे दिन गेंदबाजी में सटीक बदलाव किए और स्लिप में दो कैच लपकने के साथ ही टेस्ट क्रिकेट में 100 कैच पूरे कर लिए. उमेश यादव की गेंद पर उन्होंने दूसरी स्लिप में रासी वॉन डेर डुसेन का कैच लपका. वैसे भारत को मैच में लौटाने का श्रेय मोहम्मद शमी को जाता है. शमी ने 56वें ओवर में तेम्बा बावुमा (28) और काइल वेरेन्ने (0) को आउट करके मेजबान टीम को लगातार दो झटके दिए. बावुमा का कैच कोहली ने लपका जबकि वेरेन्ने ने ऋषभ पंत को कैच थमाया