नई दिल्ली. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच केपटाउन में सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्ट खेला जा रहा है. मंगलवार को टेस्ट का पहला दिन दक्षिण अफ्रीका के नाम रहा. भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. लेकिन भारतीय टीम पहली पारी में 223 रन पर ही सिमट गई. कप्तान कोहली ने सबसे अधिक 79 रन की पारी खेली. उनके अलावा चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने 43 रन बनाए. इनके अलावा कोई भारतीय बल्लेबाज टिक नहीं पाया. जवाब में साउथ अफ्रीका ने स्टंप्स तक 17/1 का स्कोर बनाया. दक्षिण अफ्रीका की तरफ से इकलौते आउट होने वाले बल्लेबाज कप्तान डीन एल्गर रहे. उन्हें जसप्रीत बुमराह ने अपना शिकार बनाया.
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने जिस गेंद पर दक्षिण अफ्रीकी कप्तान डीन एल्गर को पवेलियन की राह दिखाई, वो कमाल की थी. एल्गर के पास इस गेंद का कोई जवाब ही नहीं था. बुमराह दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी का पांचवां ओवर फेंक रहे थे. उनकी चौथी गेंद लेंथ बॉल थी. जो मिडिल स्टम्प की लाइन पर गिरी और तेजी से एल्गर के ऑफ स्टम्प की तरफ निकली. दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एल्गर ने इस पर डिफेंसिव शॉट खेलने की कोशिश की. लेकिन वो गेंद की स्विंग की भांप नहीं पाए और गेंद उनके बल्ले का किनारा लेते हुए पहली स्लिप में खड़े चेतेश्वर पुजारा के हाथों में चली गई.
डीन एल्गर (Dean Elgar) हाथ मलते रह गए. उन्हें समझ ही नहीं आया कि गेंद कैसे उनके बल्ले के किनारा लेते हुए स्लिप की तरफ निकल गई.
Dean Elgar got dismissed for 3 runs.#SAvIND #BePartOfIt #SABCcricket pic.twitter.com/a4d9ECqWFd
— SABC Sport (@SPORTATSABC) January 11, 2022
एल्गर 3 रन बनाकर आउट हुए
इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें एल्गर को देखकर यह लग रहा है कि उनके पास बुमराह की इस गेंद का कोई जवाब नहीं था. एल्गर के आउट होते ही भारतीय कप्तान विराट कोहली खुशी से झूमने लगे. एल्गर ने 16 गेंद का सामना करते हुए 3 रन बनाए. बुमराह ने पहले दिन 4 ओवर गेंदबाजी की और एक भी रन नहीं दिया. साथ ही एल्गर का अहम विकेट हासिल किया.
IND vs SA: बैटिंग कोच विक्रम राठौर बल्लेबाजों से नाराज, कप्तान विराट कोहली को लेकर बोली बड़ी बात
अब दूसरे दिन भारतीय गेंदबाजों पर पूरा दारोमदार होगा कि वो जल्दी-जल्दी से दक्षिण अफ्रीका की पारी को समेटें और टीम इंडिया की सीरीज जीत का रास्ता साफ करें.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Cricket news, Dean Elgar, Ind vs sa, India vs South Africa, Jasprit Bumrah, Team india