जसप्रीत बुमराह ने वेस्टइंडीज दौरे पर हाल ही में 2 टेस्ट की सीरीज में 13 विकेट हासिल किए थे. (AP)
नई दिल्ली. भारतीय तेज गेंदबाज (Indian Fast Bowler) जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ दो अक्टूबर से शुरू हो रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) से बाहर हो गए हैं. टेस्ट क्रिकेट में भारत की जीत की गारंटी बन चुके बुमराह कमर के निचले हिस्से में स्ट्रैस फ्रेक्चर (Stress Fracture) के कारण ये सीरीज नहीं खेल सकेंगे. हालांकि तेज गेंदबाज उमेश यादव (Umesh Yadav) को बुमराह के विकल्प के तौर पर टीम इंडिया में शामिल कर लिया गया है. अब जसप्रीत बुमराह ने अपनी चोट को लेकर पहली बार चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने ट्वीट कर अपनी आगामी योजना के बारे में जानकारी दी है. बुमराह ने बताया कि वह अपनी चोट से हताश नहीं हैं, बल्कि नए सिरे से वापसी की तैयारियों में जुट गए हैं.
स्ट्रेस फ्रेक्चर (Stress Fracture) के चलते टेस्ट सीरीज (Test Series) से बाहर होने के बाद पहली प्रतिक्रिया देते हुए जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने ट्वीट किया है, चोट लगना खेल का हिस्सा है. आप सभी की शुभकामनाओं और प्रार्थनाओं के लिए शुक्रिया. मेरा सिर ऊंचा है और मेरा इरादा इस झटके से भी ज्यादा मजबूत वापसी करने का है. टीम इंडिया (Team India) को दक्षिण अफ्रीका (South Arica) के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. इसका पहला मैच 2 अक्टूबर से विशाखापट्टनम में खेला जाएगा, जबकि दूसरा मैच पुणे और तीसरा रांची में आयोजित होगा.
Injuries are part & parcel of the sport. Thank you for all your recovery wishes. My head is held high & I am aiming for a comeback that’s stronger than the setback. pic.twitter.com/E0JG1COHrz
— Jasprit Bumrah (@Jaspritbumrah93) September 25, 2019
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Cricket, Cricket news, India National Cricket Team, India- south Africa series, Indian Cricket Team, Jasprit Bumrah, Sports news
कहीं आपने भी तो नहीं डाउनलोड कर लिया ChatGPT का फेक ऐप? तुरंत कर दें डिलीट, वरना लेने के देने पड़ जाएंगे!
कियारा आडवाणी कर चुकीं महेश बाबू संग रोमांस, साउथ स्टार संग खूब जमीं जोड़ी, शानदार है दोनों का ऑनस्क्रीन लव
दो दिग्गज रेस से बाहर, डेढ़ साल का इंतजार खत्म कर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उतरेगा रणजी सुपरस्टार?