नई दिल्ली. भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच बुधवार को 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा. मेजबान के हाथों टेस्ट सीरीज गंवाने के लिए टीम इंडिया की नजर वनडे सीरीज पर है. केएल राहुल (KL Rahul) की अगुआई में टीम अपने अभियान का आगाज करेगी. विराट कोहली (Virat Kohli) से वनडे टीम की कप्तानी लेने के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को यह जिम्मेदारी सौंपी गई, मगर चोट के कारण रोहित साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम का हिस्सा नहीं है और उनकी गैर मौजूदगी में केएल राहुल वनडे सीरीज में टीम की कमान संभालेंगे.
विराट कोहली पहली बार एमएस धोनी (MS Dhoni) के अलावा किसी अन्य खिलाड़ी की कप्तानी में मैदान पर खेलते नजर आएंगे. सीरीज के शुरुआती दोनों मैच पार्ल के बोलैंड पार्क में खेले जाएंगे, जबकि तीसरा मुकाबला केपटाउन के न्यूलैंड्स में 23 जनवरी को खेला जाएगा.
IPL 2022: हार्दिक पंड्या ने सैलरी के मामले में एमएस धोनी को पछाड़ा, विराट कोहली के बराबर पहुंचे
टीमें टीम इंडिया: केएल राहुल (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), शिखर धवन, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चहर, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, जयंत यादव और नवदीप सैनी.
IND vs SA 1st ODI: केएल राहुल के लिए प्लेइंग-11 तय करना नहीं होगा आसान, ढूंढना होगा 3 सवालों का जवाब
साउथ अफ्रीका- टेंबा बावुमा (कप्तान), केशव महाराज (उपकप्तान), क्विंटन डिकॉक, जुबैर हमजा, मार्को जानसेन, जानेमन मालन, सिसांडा मगला, एडन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, वेन पार्नेल, एंडिले फेहलुकवायो, ड्वेन प्रिटोरियस, कगीसो रबाडा, तबरेज शम्सी, रासी वान डर डूसन और काइल वेरेने.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Cricket news, India vs South Africa, KL Rahul, Rohit sharma, Virat Kohli