भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला वनडे मैच शुक्रवार को खेला जाएगा. (@BCCI)
नई दिल्ली. शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम गुरुवार (6 अक्टूबर ) को साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के पहले वनडे में भिड़ेगी. भारत की दूसरी टीम ने लखनऊ में प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है. भारत की मेन टीम रोहित शर्मा की अगुआई में टी20 वर्ल्ड कप के लिए इसी दिन ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होगी, जहां उसे टी20 वर्ल्ड कप में खेलना है.
धवन की अगुआई में भारतीय टीम ने ईकाना क्रिकेट स्टेडियम में जमकर पसीना बहा रही है. वनडे सीरीज में दीपक चाहर और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे. दोनों को टी20 वर्ल्ड कप के लिए स्टैंडबाय खिलाड़ियों की लिस्ट में रखा गया है. चाहर और अय्यर वनडे सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होंगे.
यह भी पढ़ें:बला की खूबसूरत महिला क्रिकेटर क्यों है सुर्खिंयो में? वजह जानकर आप भी कहेंगे ‘भई वाह!’
INDCAP vs BK LLC 2022 Final Live Streaming: गौतम गंभीर – इरफान पठान आमने सामने, ऐसे देखें लाइव
साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया:
शिखर धवन (कप्तान), श्रेयस अय्यर (उप कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, राहुल त्रिपाठी, इशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, आवेश खान, मोहम्मद सिराज और दीपक चाहर.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ind vs sa, India cricket team, India vs South Africa, Live Streaming, Shikhar dhawan