आर अश्विन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सबसे तेज 350 टेस्ट विकेट लेने का रिकॉर्ड कायम किया था
विशाखापत्तनम. लंबे इंतजार के बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने वाले आर अश्विन (R Ashwin) ने आते ही धमाल मचा दिया. साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में ही उन्होंने अपनी गेंद की धार दिखा दी. पहली पारी में सात विकेट लेने के बाद अश्विन ने मैच के पांचवें और आखिरी दिन सुबह दूसरी पारी में डी ब्रूयन (Theunis de Bruyn) को बोल्ड कर इतिहास रच दिया. अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में श्रीलंका के दिग्गज मुथैया मुरलीधरन (Muttiah Muralitharan) के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. अश्विन मुरलीधरन के साथ संयुक्त रूप सबसे तेज 350 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. मुरलीधरन ने 2001 में बांग्लादेश के खिलाफ अपने 66वें टेस्ट मैच में यह मुकाम हासिल किया था. अश्विन ने भी अपने 66वें मैच में ही यह कमाल किया. ब्रूयन पहले टेस्ट मैच में उनका आठवां शिकार बने.
इसी के साथ अश्विन (R Ashwin) ने अनिल कुंबले का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया हैं. अनिल कुंबले अभी तक सबसे तेज 350 टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज थे. उन्होंने 77 टेस्ट मैचों में यह कीर्तिमान स्थापित किया था. अश्विन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 27वीं बार पांच विकेट लेने का कमाल भी किया. अगस्त 2017 के बाद उन्होंने पहली बार टेस्ट क्रिकेट में पांच विकेट हासिल किए हैं. अश्विन (R Ashwin) सबसे तेज 50,100,150,200,250 और 300 विकेट लेने वाले भारतीय स्पिन गेंदबाज भी हैं.
दिग्गजों को पछाड़ा
दुनिया के कई दिग्गजों को पछाड़कर अश्विन (R Ashwin) संयुक्त रूप से सबसे तेज 350 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज बने. न्यूजीलैंड के रिचर्ड हेडली ने 69, साउथ अफ्रीकन गेंदबाज डेल स्टेन ने 69, डेनिस लिली ने 70 और ग्लेन मैक्ग्रा ने 74वें मैच में अपने 350 टेस्ट विकेट पूरे किए थे. अश्विन ने अपना पिछला टेस्ट मैच जनवरी 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था.
यह भी पढ़ें-
पाकिस्तानी गेंदबाज ने बरपाया कहर, 19 साल की उम्र में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
रोहित शर्मा ने छक्के मारने में तोड़ा इस पाकिस्तानी का 23 साल पुराना रिकॉर्ड
रोहित शर्मा का करिश्मा, दूसरा शतक ठोककर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Anil Kumble, Cricket, India- south Africa series, R ashwin, Sports news, Virat Kohli
PHOTOS: 160 की स्पीड से गुजरी वंदे भारत एक्सप्रेस, तो उछल पड़े लड़के-लड़कियां, रेल मंत्री ने शेयर किया वीडियो
टीम इंडिया से छुट्टी, BCCI ने किया कॉन्ट्रैक्ट से बाहर, दिल्ली कैपिटल्स ने भी नहीं दिया मौका, करियर पर लगा विराम!
बड़ी है फैमिली, 7 सीटाें में भी नहीं बन रही बात, तो लिस्ट में से पसंद कीजिए 8 सीटर कार