भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें रविवार को आमने सामने होंगी. (AP)
नई दिल्ली. भारत और दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa) की टीमें टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में रविवार (30 अक्टूबर) को आमने सामने होंगी. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने इससे पहले सिडनी में खेले गए अपने दूसरे मैच में नीदरलैंड्स को हराकर शानदार जीत दर्ज की थी. भारत ने नीदरलैंड्स को 56 रन से पराजित किया था. टीम इंडिया के हौसले इस समय सातवें आसमान पर है. क्योंकि उसने अपने दोनों शुरुआती मुकाबले जीते हैं.
दूसरी ओर, प्रोटियाज टीम ने इससे पहले बांग्लादेश को 104 रन से शिकस्त दी थी. ग्रुप 2 में के प्वॉइंट्स टेबल में भारतीय टीम चार अंक लेकर टॉप पर है. साउथ अफ्रीका के दो मैचों से 3 अंक हैं और वह दूसरे नंबर पर काबिज है.
IND vs SA World Cup 2022 Head to Head: भारत बनाम साउथ अफ्रीका… कौन किसपर भारी? क्या कहते हैं आंकड़े
दोनों टीमें इस प्रकार हैं :
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, दीपक हुडा.
दक्षिण अफ्रीका: टेंबा बावूमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, रीजा हैंड्रिक्स, हेनरिच क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एंगिडी, एनरिच नॉर्किया, वेन पार्नेल, मार्को यानेसन, कैगिसो रबाडा, राइली रुसो, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ind vs sa, India vs South Africa, Live Streaming, T20 World Cup, T20 World Cup 2022, Team india
खूबसूरती में बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं हैं जया किशोरी, इनकी सादगी के सब हैं कायल; मनमोहक मुस्कान के क्या कहने!
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आज 75वीं पुण्यतिथि, पढ़ें उनके अनमोल विचार, बदल सकते हैं आपकी जिंदगी
PHOTOS: मुस्लिम परिवार काली मंदिर में करवा रहा रामायण पाठ, भंडारे में 10000 लोग होंगे शामिल, आमंत्रण पत्र वायरल