नई दिल्ली. टीम इंडिया के लिए साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) का दौरा काफी निराशजनक रहा. भारत ने पहले टेस्ट सीरीज गंवा दी, फिर वनडे सीरीज में मेजबान ने 3-0 से सूपड़ा साफ कर दिया. सीरीज के तीसरे और आखिरी वनडे मैच में भारत को 4 रन से हार का सामना करना पड़ा. इस मुकाबले में शिखर धवन, विराट कोहली (Virat Kohli) और दीपक चाहर (Deepak Chahar) ने अर्धशतक जड़ा, मगर तीनों की बेहतरीन पारियां भी टीम को जीत नहीं दिला पाई.
कोहली ने अपने करियर का 64वां अर्धश्ताक जड़ा. इस अर्धशतक का उन्होंने जिस तरह से जश्न मनाया, वो काफी वायरल हो रहा है. उनके सेलिब्रेशन ने हर किसी का दिल जीत लिया है. तीसरे वनडे के दौरान कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा भी बेटी वामिका के साथ स्टेडियम में मौजूद थी.
5⃣0⃣ for Virat Kohli 👏 #SAvIND pic.twitter.com/kQUx0Ae0OK
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) January 23, 2022
कोहली ने जैसे ही अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने मैदान पर ही वामिका के लिए हाथों से पालना बनाकर जश्न मनाया. अनुष्का भी बेटी को इस जश्न को दिखाते हुए नजर आईं. कोहली ने तीसरे वनडे में 84 गेंदों पर 65 रन की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके जड़े. हालांकि कोहली से हर कोई शतक की उम्मीद लगाए बैठा है. 2019 के बाद से ही उनके बल्ले से कोई शतक नहीं निकला है.
मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने 287 रन बनाए. जवाब में भारतीय टीम 283 रन ही बना सकी. साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे. डि कॉक ने तीसरे मैच में 124 रन की पारी खेली. जबकि पिछले मुकाबले में 78 रन बनाए थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Anushka sharma, Cricket news, India vs South Africa, Vamika, Virat Kohli